मेघा परमार ने रचा इतिहास, एवरेस्ट फतह और स्कूबा डाइव करने वाली दुनिया की पहली महिला बनीं

(कोमल)

 मध्य प्रदेश के ‘बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ ‘अभियान की ब्रांड एंबेसडर मेघा परमार ने एक और कीर्तिमान स्थापित किया है.सीहोर जिले की रहने वाली मेघा परमार ने 147 फीट (45 मीटर) की टेक्निकल स्कूबा डाइविंग कर नया विश्व रिकॉर्ड बनाया है। मेघा ने 2019 में माउंट एवरेस्ट फतह किया था। ऐसा करने वालीं वो मप्र की पहली महिला थीं। मेघा अब विश्व की ऐसी पहली महिला बन गई हैं, जिसने माउंट एवरेस्ट पर चढ़ाई करने और टेक्निकल स्कूबा डाइविंग में समुद्र के अंदर 45 मीटर की गहराई तक डाइव का कारनामा कर दिखाया है। मेघा परमार विश्व की पहली महिला है जिन्होंने 4 महाद्वीपों के शिखरों को फतह किया है।

इस कीर्तिमान को मेघा परमार ने किसे समर्पित किया

मेघा परमार ने अपने इस रिकॉर्ड को भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मप्र के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के ‘बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ’ अभियान को समर्पित किया है। जबकि मेघा परमार ने स्कूबा डाइविंग कर ये रिकॉर्ड अपने नाम किया है. आपको बता दे कि, मेघा परमार विगत डेढ़ वर्ष से स्कूबा डाइविंग की तैयारी कर रही थीं. उन्होंने इस दौरान हर दिन 8 घंटे प्रैक्टिस की और कुल 134 बार डाइविंग की।

LIVE TV