फैंस को पसंद आया रवीना टंडन का रेट्रों अंदाज, माधुरी दीक्षित ने कहा ‘ऑसम 90s’
(अराधना)
इंस्टाग्राम पर खासा एक्टीव रहने वाली अभिनेत्री रवीना टंडन का इन दिनों एक वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में रवीना 90 के दशक की एक्सेसरीज दिखाती नजर आ रही हैं। साथ ही वह गोविंदा का हिट गाना ‘मेरी पैंट भी…’ गा रही हैं।
रवीना अक्सर अपने फैंस के लिए कुछ नया करती रहती है। हाल ही में उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया। जिसमें वह अपनी दोस्त और अभिनेत्री नीलम कोठारी के साथ ट्रेंडिंग चैलेंज को पूरा करती नजर आ रही है। रवीना ने फैंस के साथ वीडियो साझा करते हुए लिखा “#टेकवन और #टेकटू…मेरा स्टाइल भी 90s! मेरे दोस्त भी 90s और सच्ची मु्च्ची…मेरी जींस और जूते और बैग सभी 90s के हैं और मैं भी…हाहाहाहा। हम भी !!
वीडियो पर रवीना के फैंस के साथ उनके इंडस्ट्री के दोस्तों ने भी कमेंट किया। ड्रिम गर्ल माधुरी दीक्षित ने कमेंट करते हुए लिखा, ऑसम 90s।उनके इस पोस्ट पर बेटी राशा ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी। राशा ने लिखा ‘ओह माय गॉड नीलम आंटी बहुत फनी हैं’। एक्ट्रेस नीलम ने कमेंट कर इसे हिस्टोरिकल कहा। वहीं ये वीडियो उनके फैंस को भी खूब भा रहा है। एक ने इस पोस्ट पर कमेंट कर कहा मैम हम आपसे बहुत प्यार करते हैं।
रवीना का वर्कफ्रंट
बात करें उनके वर्कफ्रंट की तो रवीना इन दिनों संजय दत्त के साथ ‘घुड़चड़ी’ की शूटिंग में व्यस्त हैं। वह संजय और यश अभिनीत ‘केजीएफ: चैप्टर 2’ में भी जल्द नजर आने वाली हैं। उनका इस फिल्म में नेगेटिव रोल है। उनके फैंस को इस फिल्म का लंबे समय से इंतजार है। बता दे कि रवीना की यह फिल्म 14 अप्रेल को रीलिज होगी।