इस गर्मी नया AC खरीदने का है प्लान? तो जानिए कौनसा AC है आपके लिए बेस्ट

गर्मियों का मौसम आ गया और ऐसे में मार्केट्स में एसी (AC) की डिमांड काफी बढ़ गया है। कई ऑनलाइन और ऑफलाइन स्टोर्स पर तमाम ब्रांड्स के एसी पर भारी छूट और आकर्षक ऑफर्स भी दिए जा रहे हैं। मार्केट में दो कैटेगरी के एसी आते हैं, आइए जानते हैं कि आपको कौन सी कैटेगरी का एसी खरीदना चाहिए।

आम तौर पर आपको मार्केट में दो तरह के एसी मिल जाएंगे, एक इंवर्टर एसी (Inverter AC) और एक नॉन-इंवर्टर एसी (Non-Inverter AC) एसी में इन्वर्टर टेक्नोलॉजी इलेक्ट्रिक वोल्टेज, करंट और फ्रीक्वेंसी के लिए कंट्रोलर के तौर पर काम करती है। यह इन्वर्टर एसी को कंप्रेसर में पावर की सप्लाई में हेर-फेर करके कूलिंग या हीटिंग को कंट्रोल करने की अनुमति देता है। यह इन्वर्टर एसी को कूलिंग इफेक्ट पर सही कंट्रोल रखने की अनुमति देता है।

नॉन-इन्वर्टर एसी में सिर्फ टेंपरेचर को एडजेस्ट करने के लिए कंप्रेसर को ऑन या बंद करने का ऑप्शन होता है. वे साफ तौर पर तय कूलिंग पावर के साथ आते हैं, जिसका अर्थ है कि आसपास के टेंपरेचर के आधार पर एसी कंप्रेसर को ऑन या बंद कर सकता है.

आपके लिए बेस्ट AC

सामान्य एसी के मुकाबले में इन्वर्टर एसी के फायदों में से एक यह है कि वे टेंपरेचर को स्टेबल रख सकते हैं। वहीं नॉन-इन्वर्टर एसी के साथ टेंपरेचर अलग-अलग हो सकता है। जैसे कि अगर आपने एसी को 24-डिग्री पर सेट किया है तो एक इन्वर्टर एसी पूरे ऑपरेशन के दौरान टेंपरेचर बनाए रखेगा, जबकि नॉन-इन्वर्टर एसी टेंपरेचर को 1 या 2 डिग्री बढ़ा या घटा सकता है। मॉडर्न इन्वर्टर एसी R32 रेफ्रिजरेंट का इस्तेमाल करते हैं जो न सिर्फ बेहतर कूलिंग कैपेसिटी प्रदान करते हैं, बल्कि कम हानिकारक एमिशन भी छोड़ते हैं।

आपको बता दें कि इन्वर्टर एसी आमतौर पर नॉन-इन्वर्टर एसी से महंगे होते हैं। हालांकि, लंबे समय में उनकी ऑपरेटिंग कॉस्ट कम है, क्योंकि वे जरूरत के हिसाब से हाई और लो दोनों कैपेसिटी पर काम कर सकते हैं।

LIVE TV