
बॉलीवुड के कई स्टार कपल्स की यह पहली होली है, जिनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर आज काफी वायरल हो रही है। इसी लिस्ट में अब करीना कैफ और विकी कौशल का नाम भी शामिल हो गया है।

कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) ने अपने ससुराल में होली मनाते हुए फोटो अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट की है, जिसमें कैटरीना कैफ के चेहरे पर रंग लगा हुआ है। फोटो में विक्की कौशल, उनके भाई सनी कौशल और उनका माता-पिता भी नजर आ रहे हैं। इस फोटो को देख कर कहा जा सकता है कि फैमिली ने होली को अच्छे से सेलिब्रेट किया है।
कैटरीना कैफ ने इस होली की फोटो को इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए लिखा है, ‘हैप्पी होली।’ विकी-कैट की इस फोटो को सोशल मीडिया पर खूब पसंद किया जा रहा है और इस पर जमकर कमेंट भी आ रहे हैं। विक्की कौशल ने भी अपने इंस्टाग्राम पर हैप्पी होली लिखते हुए फोटो शेयर की है। इस तरह विक्की और कैटरीना ने बहुत ही सिम्पल अंदाज में अपनी पहली होली मनाई।