The Kashmir Files के कलेक्शन में दूसरे दिन सौ फीसदी का इजाफा, विवेक ने बनाया धमाकेदार रिकॉर्ड

(कोमल)

The Kashmir Files Day 2 Collection update: कोरोना महामारी के बाद अब थिएटर्स पूरी तरह खुल चुके हैं। वर्तमान समय में सिनेमाघरों में चार फिल्में दर्शकों का मनोरंजन कर रहीं हैं। अगर ‘ द कश्मीर फाइल्स’ एक यथार्थवादी कहानी है, तो ‘राधे श्याम’ काल्पनिक है। अगर ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ एक असली सुपर-वुमन के बारे में है, तो ‘द बैटमैन’ एक फिक्शन सुपरहीरो के बारे में है। नतीजतन, दर्शकों के पास सिनेमाघरों में फिल्म देखने के लिए बहुत सारे विकल्प मौजूद हैं। हालांकि चारों फिल्मों में से जिस फिल्म ने एकाएक सबका ध्यान अपनी ओर खींचा लिया है, वह है ‘द कश्मीर फाइल्स’। यह अनुमान लगाया जा रहा था कि फिल्म पहले दिन 1.50-2 करोड़ रुपये की कमाई करेगी। लेकिन, फिल्म ने हैरान कर दिया, और पहले ही दिन 4.55 करोड़ रुपये की कमाई की यदि ‘द कश्मीर फाइल्स’ के दूसरे दिन के कलेक्शन की बात करें, तो फिल्म के कलेक्शन में सौ फीसदी का इजाफा हुआ है।

फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाते हुए दूसरे दिन 7 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई की है। यानी फिल्म ने पहले दिन के मुकाबले दूसरे दिन दोगुना कमाई की है, जो हिंदी सिनेमा के इतिहास में पहली बार हुआ है। यानी बंपर कमाई के साथ विवेक की फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार रिकॉर्ड भी बना लिया है। अग्निहोत्री और सौरभ एम पांडे द्वारा सह-लिखित, यह फिल्म कश्मीरी पंडितों की दुर्दशा पर आधारित है, जिन्हें घाटी में उग्रवाद के शुरुआती दिनों में कश्मीर से भगा दिया गया था। इससे पहले, अग्निहोत्री ने राजनीतिक रूप से आरोपित विषयों पर दो फिल्में – ‘द ताशकंद फाइल्स’ और ‘बुद्धा इन ए ट्रैफिक जाम’ बनाई हैं। उन्हें चॉकलेट, धन धना धन, लक्ष्य और हेट स्टोरी जैसी फिल्मों के लिए भी जाना जाता है।

फिल्म ने खींचा ध्यान

फिल्म ने एकाएक मूवी लवर्स का ध्यान आकर्षित कर लिया है. इसलिए इसके शो और स्क्रीन नंबर्स भी बढ़ा दिया गया है. यहां तक कि लोग सुबह 6:30 के शोज को भी देखने के लिए जा रहे हैं. खास बात यह भी है कि फिल्म की रविवार के लिए जबरदस्त एडवांस बुकिंग भी की गई है । यह जानकारी तरण आदर्श ने ट्विटर पर शेयर किया है. फिल्म अब आलिया भट्ट की ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’, हॉलीवुड फिल्म ‘बैटमैन’ और प्रभास की ‘राधे श्याम’ पर भारी पड़ रही है. उम्मीद की जा रही है कि आने वाले दिनों में फिल्म और भी शानदार प्रदर्शन करेगी ।

हरियाण-एमपी में टैक्स फ्री

फिल्म को हरियाणा और मध्य प्रदेश में टैक्स फ्री भी कर दिया गया है. फिल्म में अनुपम खेर (Anupam Kher) मिथुन चक्रवर्ती (Mithun Chakraborty), दर्शन कुमार (Darshan Kumar), पल्लवी जोशी (Pallavi Joshi) और चिन्मय मंडलेकर (Chinmay Mandlekar ) मुख्य भुमिका में हैं. यह फिल्म 90 के दशक में कश्मीरी पंडितों, हिंदुओं के नरसंहार और पलायन की कहानी को दर्शाता है ।

पीएम ने भी की तारीफ

फिल्म के डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री और प्रोड्यूसर अभिषेक अग्रवाल ने पीएम नरेंद्र मोदी से मुलाकात की. अभिषेक अग्रवाल ने मुलाकात के बाद कहा कि, कश्मीर नरसंहार के दौरान कश्मीरी पंडितों के हुए पलायन पर फिल्म बनाने का साहस करने के लिए उन्हें आशीर्वाद।

LIVE TV