‘इसलिए CSK ने रैना पर नहीं खेला दांव..’, चेन्नई के CEO ने किया खुलासा
इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League 2022) के अगले संस्करण के लिए हुई खिलाड़ियों की नीलामी में कई बड़े नाम ऐसे थे जिनको कोई भी खरीदार नहीं मिला। उन्हीं में से एक बड़ा नाम मिस्टर आईपीएल सुरेश रैना (Suresh Raina) का नाम था।
रैना 12 सालों से चेन्नई के स्टार बल्लेबाज़ रहे। लेकिन इस बार चेन्नई ने भी उनको अपनी टीम में शामिल करने की कोशिश नहीं की। इसके बाद से रैना के फैंस में मायूसी छाई हुई है। वहीं चेन्नई सुपरकिंग्स (Chennai Super Kings) के CEO ने अब खुलासा करते हुए बताया है कि सीएसके (CSK) ने रैना पर इस बार क्यों दांव नहीं लगाया।
यह भी पढ़ें: सुरेश रैना समेत इन तीन दिग्गज खिलाड़िओं पर किसी ने बोली नहीं लगाई
सीएसके के CEO काशी विश्वनाथ (Kasi Viswanath) ने सुरैश रैना को नहीं खरीदे जाने पर कहा कि हमने एक रणनीति के तहत रैना को नहीं लिया। सीएसके के यू-ट्यूब चैनल पर काशी विश्वनाथ ने रैना के नहीं खरीदे जाने पर खुलासा करते हुए कहा कि, बेशक रैना का न होना निराश करने वाला है, वह पिछले 12 सालों से टीम का अहम हिस्सा रहे हैं। लेकिन आपको समझना होगा कि टीम की संरचना उन खिलाड़ियों से बनती है जो फॉर्म में रहते हैं। हमने सोच समझ कर ही रैना को टीम में न रखने का फैसला किया, वह हमारी टीम की संरचना को पूरा नहीं कर पा रहे थे। आईपीएल ऑक्शन में में सुरेश रैना को किसी ने नहीं खरीदा, इस बात को फैन्स अबतक पचा नहीं पा रहे हैं।