Jammu-Kashmir : शोपियां में मुठभेड़, सुरक्षाबलों ने एक आतंकी को किया ढेर
जम्मू-कश्मीर के शोपियां ज़िले में शनिवार को सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई। इस मुठभेंड में सुरक्षाबलों ने एक आतंकी को मार गिराया। पुलिस और सेना की टीम ने मिलकर किलबल में सर्च ऑपरेशन चलाया। जहां कुछ आतंकियों के छिपे होने की खबर मिली थी। जैसे ही सुरक्षाबल आतंकियों के ठिकाने पर पहुंचे दो आतंकियों ने फायरिंग शुरू कर दी। जिसके बाद इलाके को चारो तरफ से घेर लिया गया। वहीं जवाबी कार्रवाई में एक आतंकी मार गिराया गया।
बता दें कि आज ही जम्मू-कश्मीर में आयोजित अलंकरण समारोह में लेफ्टिनेंट जनरल वाई.के.जोशी, जीओसी-इन-चीफ, उत्तरी कमान ने बताया था कि हर वर्ष की तरह पिछला वर्ष भी उत्तरी कमान के लिए एक उल्लेखनीय वर्ष था जिसमें हमारे वीरों ने सभी चुनौती का सामना किया और दुश्मन के इरादों को नाकाम किया।
उन्होंने आगे बताया था कि केंद्र शासित प्रदेश, जम्मू-कश्मीर और लद्दाख के सामरिक महत्व को सभी जानते हैं और हमारे सेना ने इस इलाके की सुरक्षा के प्रति अपने कर्तव्य का बखूबी निर्वाह किया है। उत्तरी कमान ने LOC और अंतरराष्ट्रीय सीमा पर पूर्ण रूप से नियंत्रण स्थापित रखा। हमारे सैनिकों ने चीन पीपुल्स लिबरेशन आर्मी के साथ कई इलाकों से डिसइंगेजमेंट को सकारात्मक रूप से अंजाम दिया। पीपुल्स लिबरेशन आर्मी के साथ बाकी इलाकों से डिसइंगेजमेंट के लिए वार्ता की प्रक्रिया जारी है। कई वर्ष के बाद जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद घटना की संख्या 200 से कम हुई।