UP Election 2022: आज कैराना में गृहमंत्री अमित शाह, BJP प्रत्याशियों को बताएंगे जीत का मंत्र

गौरव शुक्ला

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह शनिवार 22 जनवरी 2022 को पश्चिमी यूपी के कैराना में घर-घर जाकर बीजेपी उम्मीदवार का प्रचार करेंगे। यूपी के विधानसभा चुनाव के ऐलान के बाद अमित शाह का यह राज्य का पहला दौरा होगा। वह चुनावी कैंपेन की शुरुआत शामली जिले की कैराना सीट से करने वाले हैं।

बीजेपी ने पूर्व सांसद हुकुम सिंह की बेटी को दिया टिकट
भारतीय जनता पार्टी ने यहां से पूर्व सांसद हुकुम सिंह की बेटी मृगांका सिंह को टिकट दिया है। कैराना में अमित शाह का चुनाव प्रचार इसलिए भी अहम है क्योकि यहां सांप्रदायिक तनाव के बाद हिंदू अफना घर बेचकर पलायन के लिए मजबूर हो गए थे। साल 2017 के विधानसभा चुनाव में भी कैराना से पलायन का मुद्दा सामने आया था। वहीं पिछले साल अक्टूबर में अमित शाह ने अपने लखनऊ दौरे के दौरान एक सभा में कहा था कि कैराना का पलायन याद करके मेरा खून खौल उठता है। इसी जनसभा में ही अमित शाह ने यह भी कहा था कि पलायन करने वालों का ही अब पलायन हो रहा है।

आखिर क्यों पश्चिमी यूपी की खुद कमान संभाल रहे अमित शाह
पश्चिमी यूपी की कमान खुद अमित शाह के संभालने के पीछे की मुख्य वजह है कि सपा और आरएलडी के वोट बैंक में खींचतान मची है। 2017 के यूपी विधानसभा चुनाव में मुजफ्फरनगर दंगों के चलते खासतौर पर पश्चिमी यूपी को बड़ा नुकसान हुआ था। इसका फायदा बीजेपी को मिला था। सपा-आरएलडी को ऐसा लगा कि कई सालों के बाद मुजफ्फरनगर दंगा अब पश्चिमी यूपी में कोई कास मुद्दा नहीं बनेगा, लेकिन दंगों की टीस यहां अभी भी बरकरार है और यही टीस सपा-आरएलडी गठबंधन के जाट-मुस्लिम वोट को काटती दिख रही है।

गणित साधने में हो रही सपा-आरएलडी गठबंधन को दिक्कत
पहली लिस्ट जारी होने के बाद मचे बवाल को लेकर सपा-आरएलडी भी दंगों के फैक्टर को समझ चुके हैं। यही कारण है कि मुस्लिम बहुल्य मुजफ्फरनगर में सपा-आरएलडी ने एक भी मुस्लिम कैंडिडेट नहीं उतारा है। मुजफ्फरनगर जिले में 40 फीसदी मुस्लिम हैं। ऐसे में गठबंधन के लिए दिक्कत है कि अगर मुस्लिम नेता को टिकट दिया जाता है तो हिंदू वोट छिटक रहा है। यदि मुस्लिम नहीं उतारा जाता है तो मुस्लिम वोट गवांने का खतरा है।

पार्टी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं के साथ होगी बैठक
अमित शाह के दौरे के दौरान शामली और बागपत में पार्टी कार्यकर्ताओं और क्षेत्र के पदाधिकारियों के साथ बैठक का भी कार्यक्रम है। इसके बाद वह मेरठ भी जाएंगे। वहां पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक और प्रबुद्ध वर्ग के लोगों से संवाद का कार्यक्रम है।

LIVE TV