दिल्ली के त्रिलोकपुरी इलाके में दो संदिग्ध बैग मिले, पुलिस महकमे में मचा हड़कंप
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में बुधवार को पुलिस महकमे में उस वक्त हड़कंप मचा गया जब उन्हें दो संदिग्ध बैग की सूचना मिला। ये बैग त्रिलोकपुरी इलाके के पास मिले। जिसके बाद लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर DCP पूर्व दिल्ली प्रियंका कश्यप पहुंची। मामले की जांच कर उन्होंने बताया कि हमें फोन आया था कि 2 लावारिस बैग मेट्रो पिलर के नीचे मिले हैं, इसके बाद हम यहां पहुंचे। जांच में पता चला कि ये बैग किसी व्यक्ति की है। बैग के अंदर एक लैपटॉप, चार्जर और कुछ ज़रूरी सामान है। जिनका बैग है उनसे संपर्क कर लिया गया है।

बैग मिलने की सूचना के बाद दिल्ली पुलिस से लेकर बम निरोधक दस्ते तक मौके पर पहुंच गए हैं। बता दें कि एक हफ्ते के अंदर ये दूसरी घटना है। इससे पहले गाजीपुर फूल मंडी में ऐसा ही एक संदिग्ध बैग मिला था, जिसके बम निरोधक दस्ते ने आठ फीट गड्ढा कर निष्क्रिय किया था। हालांकि बाद में पुलिस ने बताया कि बैग से लैपटॉप और कुछ सामान मिला है।