एयर इंडिया ने कहा अमेरिका की उड़ानों में करनी पड़ेगी कटौती, कोविड नहीं जानिए क्या है बड़ा कारण

एयर इंडिया ने कहा है कि 19 जनवरी से अमेरिकी उड़ानों में कटौती या बदलाव करने पड़ेंगे। इसका कारण अमेरिका में 5जी इंटरनेट है। अमेरिकी उड्डयन नियामक फैडरल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन ने कहा था कि 5 जी के कारण विमान के रेडियो अल्टीमीटर इंजन औऱ ब्रेक सिस्टम में बाधा उत्पन्न हो सकती है। जिसके चलते रनवे पर भी विमान के लैंड होने में दिक्कतें सामने आ सकती हैं।

अमेरिकी विमानन कंपनियों ने इस बाबत एफएए को सोमवार को एक पत्र लिखकर कहा था कि 5 जी की तैनाती से विमानन क्षेत्र में बड़ा संकट खड़ा हो सकता है। आपको बता दें कि भारत और अमेरिका केबीच एयर इंडिया के अलावा दो और कंपनी यूनाइटेड एयरलाइंस और अमेरिकन एयरलाइंस उड़ान सेवा देती हैं।

इन कंपनियों ने पत्र में कहा है कि हवाईअड्डे के रनवे के दो मील के दायरे को छोड़ कर अमेरिका कहीं भी 5 जी इंटरनेट सेवा बहाल करे। वहीं एयर इंडिया ने ट्वीट कर कहा कि अमेरिका में 5जी संचार सेवा की तैनाती से भारत से अमेरिका में हमारी सेवा में 19 जनवरी से कटौती या बदलाव करना पड़ सकता है।

LIVE TV