राहुल गांधी की खटिया सबके सामने लुटी और लोग हुए खुश
देवरिया। कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी की खाट सभा का देवरिया में बैण्ड बज गया। राहुल गांधी जैसे ही अपनी सभा पूरी करके हटे, स्थानीय किसान सारी की सारी खटिया टांगकर निकल गए। इस दौरान यहां खड़े लोग की हंसी भी छूटती रही।
Deoria (UP): Commotion breaks out as locals decamp with Khatiyas (wooden cots) after Rahul Gandhi's 'Khat Sabha.' pic.twitter.com/PbtehIr50w
— ANI UP (@ANINewsUP) September 6, 2016
राहुल गांधी की खाट सभा
इससे पहले सभा के दौरान राहुल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला करते हुए कहा, ‘संसद में मोदी ने मेरे सवाल का जवाब नहीं दिया। मैंने पूछा था कि किसान और मार्केट रेट में फर्क क्यों हैं?’
राहुल ने कहा कि किसान खेत में जितना पैसा लगाता वो निकलता नहीं है। किसान मजदूरी करता है। किसानों के दर्द और दुख को हम समझेंगे। रुद्रपुर के सतासी इंटर कॉलेज मैदान में आयोजित खाट सभा में राहुल ने चीनी मिल का मुद्दा भी उठाया। उन्होंने कहा, ‘देवरिया में 17 चीनी मिल होती थी लेकिन आज सभी चीनी मिल बंद हो गई हैं। इसके लिए केन्द्र और राज्य की सरकार जिम्मेदार है। उन्होंने कहा कि केन्द्र और राज्य में हमारी सरकार नहीं है।’
WATCH: Chaos breaks out as locals fight for Khatiyas(wooden cots) after Rahul Gandhi's Khat Sabha in Deoria ends pic.twitter.com/4tUxP81L1w
— ANI UP (@ANINewsUP) September 6, 2016
राहुल ने आरोप लगाया कि बीजेपी सरकार किसानों को भूल चुकी है, जबकि सत्ता में आने से पहले किसानों से ही बात की जाती थी। उन्होंने यहां किसानों के दर्द पर भी बात की। कहा कि किसानों का दर्द मोदी जी के कानों तक पहुंचाना है। मोदी जी किसानों का बिजली का बिल आधा करें। उद्योगपतियों के साथ किसानों का भी कर्ज माफ करने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि किसानों को बिजली के बिल से दर्द पहुंचता है।