कहीं आपका भी तो नहीं कट गया चालान, आसान टिप्स से घर बैठे करें पता

देश में ट्रैफिक से जुड़े नियम काफी सख्त हैं और इन नियमों का पालन न करने वालों से तगड़ा जुर्माना वसूला जाता है। वहीं, अब ट्रैफिक सिग्नल तोड़ने वालों पर कैमरे द्वारा ऑनलाइन चालान कट जाता है। ऐसे में कई बर हमें पता नहीं होता है कि हमारा चालान काट दिया गया। ऐसे हमारे लिए ये पता लगाना मुश्किल हो जाता है कि हमारा चालान कटा है या नहीं। लेकिन आज हम आपको एक ऐसा तरीका बताने जा रहे हैं जिसकी मदद से आप पता लगा सकते हैं कि आपका चालान कटा है या नहीं।

परिवहन मंत्रालय के पोर्टल echallan.parivahan.gov.in के जरिए इसका पता अब आसानी से लगाया जा सकता है। साथ ही गाड़ी के चालान का ऑनलाइन भी भुगतान किया जा सकता है। हम आपको अपने E-Challan स्टेटस का पता लगाने के बारे में जानकारी देंगे।

कैसे करें पता-

  • सबसे पहले echallan.parivahan.gov.in वेबसाइट पर जाएं।
  • फिर होम पेज पर जाएं।
  • वेबसाइट पर मौजूद Check Challan Status ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • ऑनलाइन चालान चेक करने के लिए आपके पास 3 तरीके उपलब्ध है- पहला चालान नंबर, दूसरा वाहन नंबर, तीसरा ड्राइविंग लाइसेंस। इसमें किसी एक विकल्प को चुन सकते हैं।
  • इसके बाद आपको अपनी गाड़ी का रजिस्ट्रेशन नंबर दर्ज करना होगा।
  • इसके बाद आपको कैप्चा कोड भरना होगा।
  • साथ ही आपको अपनी गाड़ी के चेचिस नंबर अथवा इंजन नंबर के लास्ट 5 डिजिट भी भरने होंगे।
  • गाड़ी से जुड़ी सारी जानकारी भरने के बाद आपको Get Details का ऑप्शन आ जाएगा।
  • फिर आपके सामने आपके चालान से जुड़ी सारी जानकारी आ जाएगी।
LIVE TV