Pro Kabaddi League 2021: पीकेएल में आज होगें 2 मुकाबले, इन टीमों के बीच होगी भिड़ंत, जानिए पूरी डिटेल्स
पीकेएल के 8वें सीजन में सोमवार यानी 10 जनवरी को 2 मुकाबले खेले जाएंगे। बता दें कि दिन का पहला मुकाबला तमिल थलाइवाज बनाम हरियाणा स्टीलर्स और दूसरा मुकाबला जयपुर पिंक पैंथर्स बनाम दबंग दिल्ली के बीच खेला जाएगा। तमिल थलाइवाज टीम ने 7 में से 2 मैच जीते हैं। एक में उसे हार मिली, जबकि 4 मैच टाई हो गए। कुल 22 अंकों के साथ तमिल पॉइंट टेबल में 5वें स्थान पर है। वहीं उनका सामना 7वें स्थान पर मौजूद हरियाणा से हैं। जिसने 8 में से 2 मैच जीते, 4 गंवा दिए और 2 मैच टाई रहे।
दिन का दूसरा मुकाबला टेबल टॉपर और 8वें नंबर पर मौजूद टीम के बीच खेला जाएगा। दबंग दिल्ली 31 अंकों के साथ टॉप पर मौजूद है। दिल्ली ने 7 में से 5 मैच में जीत हासिल करी। दबंग दिल्ली को अभी तक एक भी मैच में हार नहीं मिली है। तो वहीं 2 मुकाबले टाई रहे। वहीं प्रो कबड्डी लीग की पहली चैंपियन जयपुर पिंक पैंथर्स 18 अंकों के साथ 8वें स्थान पर है। जयपुर ने 7 में से 3 मैच में जीत हासिल करी जबकि 4 मैचों में हार का सामना करना पड़ा। आपकी जानकारी के लिए बता दे कि दिन का पहला मैच शाम 7.30 बजे शुरू होगा। तो वहीं दूसरा मैच ठीक एक घंटे बाद यानी रात 8.30 खेला जाएगा। पीकेएल-8 का सीधा प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क चैनल पर होगा। इसके साथ ही पीकेएल-8 को लाइव स्ट्रीमिंग डिज़्नी+हॉटस्टार ऐप पर देख सकते है। साथ ही कबड्डी के फैंस वेबसाइट पर लाइव एक्शन देख सकते हैं।
तमिल थलाइवाज-
मंजीत, पीओ सुरजीत सिंह, के. प्रपंजन, अतुल एमएस, अजिंक्य अशोक पवार, सौरभ तानाजी पाटिल, हिमांशु, एम. अभिषेक, सागर, भवानी राजपूत, मोहम्मद तुहिन तारफदर, अनवर शहीद बाबा, साहिल, सागर बी. कृष्णा, संथापनसेल्वम।
हरियाणा स्टीलर्स-
रोहित गुलिया, विकास खंडोला, बृजेंद्र सिंह चौधरी, रवि कुमार, सुरेंद्र नाडा, विकास जगलान, मोहम्मद इस्माइल मघसोदलौ, विनय, विकास छिल्लर, हामिद मिर्जाई नादर, चांद सिंह, राजेश गुर्जर, अजय घंघास, राजेश नरवाल।
दबंग दिल्ली-
नवीन कुमार, नीरज नरवाल, इमाद सेडाघट निया, अजय ठाकुर, सुशांत सेल, मोहित, सुमित, मोहम्मद मलक, जोगिंदर सिंह नरवाल, जीवा कुमार, विकास, विजय, बलराम, संदीप नरवाल, मंजीत छिल्लर।
जयपुर पिंक पैंथर्स-
अर्जुन देशवाल, दीपक निवास हुड्डा, संदीप कुमार ढुल, नवीन, धर्मराज चेरालाथन, अमित हुड्डा, अमीर हुसैन मोहम्मदमलेकी, मोहम्मद अमीन नसराती, अमित शॉल कुमार, अमित नागर, अशोक विशाल, नितिन रावल, सचिन नरवाल, पवन टीआर, सुशील गुलिया, इलावरसन ए।