CM योगी ने महिला मंगल दलों को बांटी खेल सामग्री
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ में शनिवार को युवक और महिला मंगल दलों को प्रोत्साहन स्वरूप खेल सामग्री का वितरण किया इस दौरान सीएम योगी ने कहा, पांच साल पहले जिस विभाग को कोई पूछता नहीं था, उस विभाग में आज 77 हजार से अधिक युवक मंगल दल और महिला दल हैं। गांव-गांव में खेल का मैदान हो, ओपेन जिम का निर्माण हो, ग्रामीण स्टेडियम का निर्माण हो, आज ये कार्य युद्धस्तर पर चल रहा है। प्रदेश में लगभग एक करोड़ युवाओं को टैबलेट और स्मार्टफोन उन्हें डिजिटली स्मार्ट बनाएगा। प्रदेश विकास के एक नए पायदान पर आगे बढ़कर के देश के अंदर नंबर एक का प्रदेश बनेगा।

इसी के साथ ही सीएम योगी ने ऐलान किया कि SGPGI को यूपी सरकार 500 करोड़ की लागत से एक एडवांस्ड पीडियाट्रिक सेंटर भी उपलब्ध कराएगी। सरकार इस कार्यक्रम को एक समयबद्ध तरीक से आगे बढ़ाएगी। आज युवा कल्याण विभाग द्वारा प्रोत्साहन सामग्री का वितरण हो रहा है। पिछले कुछ वर्षों के दौरान जिस तेजी के साथ इस विभाग ने युवकों के साथ महिलाओं को भी जोड़ा है, वह एक सराहनीय प्रयास है। मैं इसके विभाग का हृदय से अभिनंदन करता हूं।