यूपी सीएम आज देंगे 3.73 लाख आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को तोहफा, करेंगे मानदेय बढ़ोत्तरी की घोषणा
यूपी विधानसभा चुनाव से पहले उत्तर प्रदेश के सीएम कई वर्गों को तोहफा प्रदान कर चुके है। इस कड़ी को जारी करते हुए, उन्होंने आज यूपी के कई लाग आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को तोहफा देना को सोचा है। यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ आज यानी 3 जनवरी को राज्य में कार्यरत 3.73 लाख आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों और सहायिकाओं के मानदेय में बढ़ोत्तरी की घोषणा करेंगे। यह कार्यक्रम प्रदेश की राजधानी लखनऊ के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में 11 बजे आयोजित कार्यक्रम में कोरोना के दौरान 10 श्रेष्ठ अभियान चलाने वाले जिलों की तीन उत्कृष्ट आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को सम्मानित भी किया जाएगा।
दरअसल, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं व सहायिकाओं के मानदेय में 500 रुपए तक प्रतिमाह बढ़ोत्तरी का प्रस्ताव बाल विकास व पुष्टाहार विभाग ने भेजा था। इस पर निर्णय लिया जा चुका है जिसकी घोषणा मुख्यमंत्री आज के कार्यक्रम में करेंगे। वहीं बीते दो सालों में कोरोना से लड़ाई में साथ देने के साथ आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों व सहायिकाओं को अलग से भत्ता भी देने की तैयारी है। इससे पहले आशा बहुओं के मानदेय में 750 रुपए, अनुदेशकों के मानदेय में 2000 रुपए, रसोइयों के मानदेय में 500 रुपए और शिक्षामित्रों के मानदेय में 1500 रुपए की बढ़ोत्तरी की जा चुकी है।
आपको बता दें कि महिला एवं बाल विकास मंत्रालय की एकीकृत बाल विकास सेवा (आईसीडीएस) योजना के तहत आंगनबाड़ी सेवाओं में स्थानीय समुदाय के आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों और सहायिकाओं को मानद कार्यकर्ता के रूप में परिकल्पित किया जाता है जो ‘अंशकालिक’ आधार पर बाल देखभाल और विकास में अपनी सेवाएं देने के लिए आगे आती हैं। इनमें बाल विकास की निगरानी, कुपोषित बच्चों और गर्भवती महिलाओं की देखभाल, राशन वितरण, आईसीडीएस के तहत अन्य स्वास्थ्य सेवाओं का प्रशासन शामिल है। इन श्रमिकों को नियोक्ता के रूप में नहीं माना जाता है, इसलिए उन्हें मानदेय मिलता है न कि मासिक वेतन।