Pro Kabaddi League 2021: पीकेएल 8 में आज होगे 2 मुकाबले, जानिए कहां और कब देखें मैच

पीकेएल 8 में रविवार यानी 2 जनवरी को 2 मुकाबले खेले जाएंगे। इस दिन का पहला मुकाबला गुजरात जाइंट्स बनाम हरियाणा स्टीलर्स के बीच खेला जाएगा। तो वहीं दूसरा मुकाबला बेंगलुरु बुल्‍स बनाम पुनेरी पलटन के बीच खेला जाएगा। प्रो कबड्डी लीग अंकतालिका की बात करें तो दबंग दिल्ली ने अभी तक खुद को पहले पायदान पर बना रखा है, जिसके अंक 21 हैं।

आपको बता दे कि बेंगलुरु बुल्स ने 5 मैचों में 3 जीते और 1 टाई से 18 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर है जबकि यू मुंबा 17 अंकों के साथ तीसरे नंबर पर है। मुंबा ने 5 में से 2 मैच जीते जबकि 2 ड्रॉ रहे। तमिल थलाइवाज 14 अंकों के साथ 5वें नंबर पर है। वहीं, छठे नंबर पर मौजूद यूपी योद्धा के 13 अंक हैं। बंगाल वॉरियर्स 11 अंकों के साथ 8वें और तेलुगू टाइटंस उससे एक स्थान नीचे है जिसके 8 अंक हैं।

पीकेएल 8 में 2 जनवरी को 2 मैच होने हैं। साल के दूसरे दिन का पहला मुकाबला गुजरात जाइंट्स बनाम हरियाणा स्टीलर्स के बीच होगा। इसके बाद दूसरा मुकाबला बेंगलुरु बुल्‍स बनाम पुनेरी पलटन के बीच खेला जाएगा। साल के दूसरे दिन का पहला मैच शाम 7.30 बजे शुरू हो जाएगा। वहीं दूसरे मैच की बात करे तो वो पहले के ठीक एक घंटे बाद यानी रात को 8:30 बजे खेला जाएगा। पीकेएल 8 का सीधा प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क में देख सकते है। इसके अलावा सीजन की लाइव स्ट्रीमिंग डिज़्नी+हॉटस्टार ऐप और वेबसाइट पर फैंस लाइव एक्शन देख सकते हैं।

हरियाणा स्टीलर्स-
रोहित गुलिया, विकास खंडोला, बृजेंद्र सिंह चौधरी, रवि कुमार, सुरेंद्र नाडा, विकास जगलान, मोहम्मद इस्माइल मघसोदलौ, विनय, विकास छिल्लर, हामिद मिर्जाई नादर, चांद सिंह, राजेश गुर्जर, अजय घंघास, राजेश नरवाल

बेंगलुरु बुल्स-
पवन कुमार सेहरावत, बंटी, डोंग जियोन ली, अबोलफजल मघसोदलौ महली, चंद्रन रंजीत, जीबी मोरे, दीपक नरवाल, अमित श्योरण, सौरभ नंदल, मोहित सेहरावत, जियाउर रहमान, महेंद्र सिंह, मयूर जगन्नाथ कदम, विकास, अंकित

पुणेरी पलटन-
पवन कुमार कादियान, हादी ताजिक, बालासाहेब शाहजी जाधव, पंकज मोहिते, संकेत सावंत, गोविंद गुर्जर, मोहित गोयल, विक्टर ओनयांगो ओबिएरो, विशाल भारद्वाज, बलदेव सिंह, राहुल चौधरी, नितिन तोमर, ई सुभाष, सोमबीर, कर्मवीर विश्वास एस, अविनेश नादराजन, सौरव कुमार

दबंग दिल्ली-
नवीन कुमार, नीरज नरवाल, इमाद सेडाघट निया, अजय ठाकुर, सुशांत सेल, मोहित, सुमित, मोहम्मद मलक, जोगिंदर सिंह नरवाल, जीवा कुमार, विकास, विजय, बलराम, संदीप नरवाल, मंजीत छिल्लर

यूपी योद्धा-
सुरेंद्र गिल, प्रदीप नरवाल, मोहम्मद मसूद करीम, मोहम्मद तघी पेन महली, श्रीकांत जाधव, साहिल, गुलवीर सिंह, अंकित, गौरव कुमार, आशीष नगर, नितेश कुमार, सुमित, आशु सिंह, नितिन पंवार, गुरदीप

यू मुंबा-
फजल अतरचली, अजिंक्य रोहिदास कापरे, रिंकू, अजित वी कुमार, मोहसेन मघसौदलू जाफरी, हरेंद्र कुमार, अभिषेक सिंह, नवनीत, सुनील सिद्धगवली, जशनदीप सिंह, राहुल राणा, अजीत, आशीष कुमार सांगवान, पंकज

LIVE TV