
अमर सदाना
गरियाबंद जिला मुख्यालय से 35 किलोमीटर दूर ग्राम कोदोपाली में सैकड़ों ग्रामीणों की उपस्थिति में एकता परिषद ने एक दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन किया। इस प्रशिक्षण मे राष्ट्रीय परियोजना समन्वयक अरुण कुमार तथा छत्तीसगढ़ परियोजना समन्वयक प्रशांत कुमार पीवी मुख्य रूप से उपस्थित थे।

प्रशिक्षण में एकता परिषद द्वारा जल जंगल जमीन हमर अधिकार पर प्राथमिक जोर दिया गया। प्रशिक्षण के दौरान अरुण कुमार ने कहा कि समाज के हितों व अधिकारों के लिए हमें फिर जागना होगा, हमे अपने अधिकार कि लड़ाई खुद लड़नी पड़ेगी तभी हम अपने साथ हो रहे अन्याय के खिलाफ खड़ा हो सकते हैं । इस प्रशिक्षण मे महिला अधिक संख्या में शामिल रहे जिन्होंने उपस्थित एकता परिषद के पदाधिकारियों कि बातों को गंभीरता से सुना।
