देश में ओमिक्रॉन का कहर जारी, 10 से अधिक मंत्री और 20 विधायक कोरोना संक्रमित

देश में कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। वहीं, दिल्ली, महाराष्ट्र, पश्चिम बंगाल में संक्रमण के मामले अधिक आ रहे हैं। वहीं अन्य राज्यों की स्थिति भी बुरी होती जा रही है। ऐसे में केंद्र और राज्य सरकारों दोनों ने इसको लेकर एहतियाती उपाय करना शुरू कर दिया है। हालांकि फिर भी मामलों में तेजी देखी जा रही है।

इसी बीच महाराष्ट्र से एक बड़ी खबर सामने आई है। महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने शनिवार को बताया कि अब तक राज्य के 10 से अधिक मंत्री और कम से कम 20 विधायक कोरोना वायरस से संक्रमित हुए हैं। पवार ने कहा, हमने विधानमंडल का सत्र छोटा किया। सभी नए साल, जन्मदिन और अन्य कार्यक्रमों के उत्सव में शामिल होना चाहते हैं, यह बात ध्यान रखें कि वायरस का नया वेरिएंट (ओमिक्रॉन) तेजी से फैल रहा है, इसलिए सतर्क रहने की जरूरत है। महाराष्ट्र में शुक्रवार को कोविड-19 के 8,067 नए मामले आए जो गुरुवार को आए संक्रमण के मामलों के मुकाबले 50 प्रतिशत अधिक हैं।

उधर दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन बताया कि 15-18 साल के एज ग्रुप में आने वाले 3 लाख बच्चों को हर दिन कोविड वैक्सीन लगाई जा सकती है। उन्होंने कहा कि ओमिक्रॉन वेरिएंट के मामले दिल्ली में लगातार बढ़ रहे हैं, हालांकि इससे संक्रमित मरीज गंभीर नहीं हैं।

LIVE TV