भारत की वनडे टीम का ऐलान, राहुल बने पहली बार कप्तान, रोहित हुए बाहर

साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में भारतीय क्रिकेट टीम में केएल राहुल को एक बड़ी जिम्मेदारी सौंपी गई है। इस सीरीज के लिए केएल राहुल को कप्तानी सौंपी गई है। वहीं रोहित शर्मा को हैमस्ट्रिंग इंजरी के चलते अराम दिया गया है। जबकि जसप्रीत बुमराह को उपकप्तान बनाया गया है। चीफ सेलेक्टर चेतन शर्मा ने शुक्रवार की रात को टीम का ऐलान किया है।

चेतन शर्मा ने कहा, हां, फिलहाल हम केएल राहुल को कप्तान के तौर पर देख रहे हैं। वह तीनों प्रारूप के खिलाड़ी हैं और उन्हें कप्तानी का अच्छा अनुभव मिला है। साथ ही उन्होंने अपने नेतृत्व क्षमता को साबित किया है, ऐसा सभी चयनकर्ता सोचते हैं। जैसे रोहित फिट नहीं है और हमने सोचा कि केएल सबसे अच्छा विकल्प होंगे, जो टीम को संभाल सकते हैं। इसलिए हमें राहुल पर अच्छा भरोसा है और हम उन्हें तैयार कर रहे हैं।

बता दें कि केएल राहुल टीम इंडिया में पहली बार कप्तानी करते हुए दिखाई देंगे। हालांकि, राहुल को इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) मे पंजाब किंग्स (PBKS) की कप्तानी का अनुभव है। राहुल ने 2020 और 2021 के सीजन के दौरान 27 मुकाबलों में पंजाब की कप्तानी की। इस दौरान टीम को 11 मुकाबलों में जीत और 14 में हार मिली, वहीं दो मैच टाई रहे थे। राहुल का बल्लेबाजी में प्रदर्शन शानदार रहा हैं।

ये है वनडे की टीम

केएल राहुल (कप्तान), शिखर धवन, ऋतुराज गायकवाड़, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, वेंकटेश अय्यर, ऋषभ पंत, ईशान किशन, युजवेंद्र चहल, रविचंद्रन अश्विन, वॉशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह (उप-कप्तान), भुवनेश्वर कुमार, दीपक चाहर, प्रसिद्ध कृष्णा, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज

LIVE TV