माता वैष्णो के मंदिर में मची भगदड़, मरने वाले में यूपी के 4 लोग शामिल, इतने लाख रुपये का हुआ ऐलान
जम्मू-कश्मीर में प्रसिद्ध माता वैष्णो देवी मंदिर में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ के कारण भगदड़ हो गई थी। जिसकी वजह से वहां कम से कम 12 लोगों की मौत हो गई और 20 अन्य घायल हो गए। मृतकों में कम से कम से चार लोग उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं, जिनमें एक महिला भी शामिल हैं।
मृतकों की पहचान यूपी के गाजियाबाद स्थित विक्रम सिंह की पत्नी 35 वर्षीय श्वेता सिंह, सहारनपुर स्थित सालापुर के रहने वाले 35 वर्षीय धर्मवीर सिंह, सहारनपुर के ही रहने वाले विक्रमपाल सिंह के 38 वर्षीय पुत्र विनीत कुमार और गोरखपुर के रहने वाले सतप्रकाश सिंह के 30 वर्षीय बेटे प्रताप सिंह के रूप में हुई है।
अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी देते हुए बताया कि भगदड़ मंदिर के गर्भगृह के बाहर गेट नंबर 3 के पास हुई। अधिकारियों ने बताया कि 20 और लोग घायल हो गए और उनमें से अधिकांश का माता वैष्णो देवी नारायण सुपरस्पेशेलिटी अस्पताल में इलाज चल रहा है।
अधिकारियों ने बताया कि नए साल की शुरुआत पर मंदिर में दर्शन करने पहुंचे श्रद्धालुओं की भारी भीड़ के कारण भगदड़ मच गई। वरिष्ठ अधिकारी और श्राइन बोर्ड के प्रतिनिधि मौके पर मौजूद हैं। अधिकारियों ने कहा कि मंदिर खुला है और अंतिम रिपोर्ट आने तक श्रद्धालु पूजा-अर्चना कर रहे थे।
आपकी जानकारी के लिए बता दे कि माता वैष्णो देवी भवन में हुए हादसे के बाद श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड ने हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं। आप हेल्पलाइन नंबर 01991-234804 और 01991-234053 पर कॉल कर सकते हैं। इसके अलावा आप मदद के लिए PCR Katra- 01991232010/ 9419145182, PCR Reasi- 0199145076/9622856295, DC Office Reasi Control Room- 01991245763/ 9419839557 पर भी कॉल कर सकते हैं।
वैष्णो देवी मंदिर की यात्रा फिर से शुरू कर दी गई है। भगदड़ के बाद यात्रा को रोक दिया गया था। माता वैष्णो देवी भवन के लिए रजिस्ट्रेशन फिर से शुरू कर दिया गया है।
जम्मू-कश्मीर के एलजी मनोज सिन्हा ने भी माता वैष्णो देवी भवन में हुए हादसे पर दुख जताया है। जम्मू-कश्मीर एलजी के कार्यालय के आधिकारिक हैंडल से ट्वीट किया गया, ‘भगदड़ में जान गंवाने वालों के परिजनों को 10-10 लाख रुपये और घायलों को 2 लाख रुपये का मुआवजा दिया जाएगा। श्राइन बोर्ड घायलों के इलाज का खर्च उठाएगा।’