Pro Kabaddi League 2021: परदीप नरवाल इतने पॉइंट्स पूरे करने वाले बने पहले खिलाड़ी, पीकेएल 8 में रच डाला इतिहास
प्रो कबड्डी लीग सीजन 8 का रोमांचक मैच जारी है। रोज कई टीमें अपनी-अपनी विपक्षी टीम के साथ खेल को खेलती है। इसके 8वें सीजन में गुरूवार (30 दिसंबर) को जयपुर पिंक पैंथर्स बनाम यू मुंबा और हरियाणा स्टीलर्स बनाम बेंगलुरु बुल्स के बीच मुकाबला खेला जाएगा। तो वहीं कल यानी 29 दिसंबर को पीकेएल का 20वां मुकाबल यूपी योद्धा और गुजरात जायंट्स के बीच 32-32 से टाई रहा। इस मैच में परदीप नरवाल ने फॉर्म में वापसी की और 11 पॉइंट्स हासिल करते हुए काफी अच्छा खेला। पीकेएल 8 में परदीप नरवाल ने एक और बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। परदीप नरवाल ने इस मैच के दौरान इतिहास रच डाला है। वो पीकेएल में 1200 पॉइंट्स पूरे करने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं। इसके साथ ही परदीप नरवाल ने अपने PKL करियर का 61वां सुपर 10 भी लगाया।
पहले हाफ के बाद गुजरात जायंट्स ने 20-14 से बढ़त बना ली थी। परदीप नरवाल ने मैच की शुरुआत जबरदस्त तरीके से की और मैच की पहली ही रेड में दो पॉइंट्स हासिल किए। अजय कुमार ने अपनी रेड में गुजरात जायंट्स का खाता खोला और फिर राकेश नरवाल ने सुपर रेड करते हुए अपनी टीम को लीड में लेकर आए। गुजरात के रेडर्स ने लगातार अपनी टीम के लिए पॉइंट्स हासिल किए और फिर उन्होंने डिफेंस में परदीप नरवाल को भी आउट किया। यूपी योद्धा काफी जल्दी ऑल-आउट होने के करीब आई और सुरिंदर गिल ने दो पॉइंट्स लेते हुए अपनी टीम को बचाया।
इसके बाद यूपी योद्धा ने राकेश को सुपरटैकल के जरिए आउट भी किया। हालांकि मैच के 9वें मिनट में आखिरकार गुजरात जायंट्स ने यूपी योद्धा को ऑल-आउट किया। गुजरात के रेडर्स और डिफेंस ने कंट्रोल जाने नहीं दिया। इसी वजह से वो यूपी को एक बार फिर ऑल-आउट करने के करीब आ गए थे, लेकिन योद्धा के डिफेंडर्स ने सुपर टैकल करते हुए परदीप नरवाल को रिवाइव कराया। परदीप ने आते ही रेडिंग में भी पॉइंट हासिल किया। पहले हाफ की रेड में यूपी योद्धा ने राकेश नरवाल को भी आउट किया।
यूपी योद्धा ने दूसरे हाफ की शुरुआत में गुजरात जायंट्स की डू और डाई रेड में अजय कुमार को आउट किया। इसके बाद परदीप नरवाल ने अपनी डू और डाई रेड में भी पॉइंट हासिल किया। यूपी ने 24वें मिनट में गुजरात जायंट्स को ऑल-आउट करते हुए मैच में जबरदस्त वापसी की। परदीप नरवाल ने जरूर लय हासिल की और एक ही रेड में दो पॉइंट्स हासिल किए। गुजरात जायंट्स के लिए राकेश नरवाल ने सुपर 10 लगाया और एक बार फिर अपनी टीम के लिए शानदार प्रदर्शन किया।
गुजरात की टीम ने एक बार फिर मैच में छोटी लीड बनाई, लेकिन परदीप नरवाल ने दो रेड पॉइंट्स हासिल करते हुए इस सीजन का अपना दूसरा सुपर 10 लगाया। हालांकि गुजरात जायंट्स ने 34वें मिनट में परदीप नरवाल को टैकल करते हुए उन्हें बाहर भेजा। यूपी योद्धा ने जल्द ही उन्हें रिवाइव कराया। अंत में यह रोमांचक मुकाबला टाई हुआ। मैच की आखिरी रेड में परदीप नरवाल के पास जीत दिलाने का मौका था, लेकिन उन्होंने टाई के लिए ही खेला।