जापान में बनी एक ऐसी टीवी जो दिखाने के साथ ही फूड का भी स्वाद देगी
हमेशा कई सारी नई टेक्नोलॉजी के बारे में हम अकसर सुनते रहते है। जापान देश अपने यहां की टेक्नोलॉजी को लेकर हमेशा चर्चा में रहता है और एक बार फिर उस देश ने अपनी टेक्नोलॉजी से दुनिया को चौंका दिया है। आपको बता दें कि जापानी प्रोफेसर ने एक ऐसी टीवी तैयार की है, जो लजीज व्यंजनों को केवल दिखाता ही नहीं है बल्कि उनका टेस्ट भी देता है। इसका अर्थ ये है कि टीवी देखने वाले स्क्रीन को चाटकर उस पर नजर आ रहे फूड आइटम (Food Item) का स्वाद लिया जा सकता हैं।
एक खबर के अनुसार, जापान में एक ऐसा प्रोटोटाइप टीवी (Prototype Lickable TV) बनाया गया है, जो खाने के स्वाद की नकल करता है। इस अनोखे TV का आविष्कार करने वाले प्रोफेसर ने इसका नाम ‘टेस्ट द टीवी’ रखा है। प्रोफेसर ने बताया कि इस टीवी को देखने वाले लोग 10 तरह के स्वाद का अनुभव कर सकते हैं। उन्होंने कहा, ‘टीवी स्क्रीन पर आप यदि कोई फूड आइटम देख रहे हैं, तो उसे चाटने पर आपको उसके ओरिजिनल टेस्ट का अनुभव होगा’।
जापान की राजधानी टोक्यो में स्थित Meiji University में इस टीवी को प्रदर्शन के लिए रखा गया, जहां स्टूडेंट्स ने इसे आजमाया है। TV स्क्रीन पर एक Hygienic Film चढ़ाई गई थी, ताकि इन्फेक्शन का खतरा न रहे। यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर होमी मियाशिता (Homei Miyashita) ने कहा, ‘इस तरह की तकनीक महामारी के युग में लोगों के बाहरी दुनिया से जुड़ने और बातचीत करने के तरीके को बेहतर बना सकती है। उन्होंने आगे कहा कि इस डिवाइस का लक्ष्य है लोगों तक अपने घरों में बैठे-बैठे दुनिया के लजीज व्यंजनों का स्वाद पहुंचाना।
TV की टेस्टिंग के दौरान यूनिवर्सिटी की एक स्टूडेंट ने कहा कि उसे चॉकलेट का स्वाद चखना है, जिसके बाद स्क्रीन पर एक चॉकलेट की तस्वीर दिखाई गई और युवती को उसे चाटने को कहा गया। थोड़ी ही देर में युवती ने कहा कि टेस्ट बहुत अच्छा है और दूध की चॉकलेट की तरह लग रहा है। प्रोफेसर होमी मियाशिता के पास 30 लोगों की टीम है, उन्होंने अकेले इस टीवी को तैयार किया है। उन्होंने बताया कि इस TV के कमर्शियल वर्जन को बनाने में करीब 875 डॉलर का खर्च आएगा।
यह भी पढ़े: हो जाए सावधान! नहीं तो एक झटके में कर्ज देने वाले फर्जी ऐप कर देंगे आपकी सारी कमाई गायब