Pro Kabaddi League 2021: यू मुम्बा और बंगाल वॉरियर्स को मिली जीत
प्रो कबड्डी लीग (PKL) 2021 की शुरुआत हो चुकी है। खेल का पहला दिन धमाकेदार रहा है। पहले दिन बंगाल वॉरियर्स ने प्रदीप नारवाल की यूपी योद्धा को 38-33 से शिकस्त दे दी है। साथ ही इससे पहले तेलुगु टाइटन्स और तमिल थलाइवाज के बीच मुकाबला 40-40 से टाइ रहा था और पहले मुकाबले में यू मुम्बा ने बेंगलुरु बुल्स को 46-30 से मात दी थी।
आपको बता दें कि इस बार बिना दर्शकों के खाली स्टेडियम में मैच होंगे। पहले दिन तीन मुकाबले खेले गए। पहले मुकाबले में यू मुम्बा ने बेंगलुरु बुल्स को 46-30 से मात दे दी है। यू मुम्बा के लिए अभिषेक सिंह स्टार रेडर रहे। उन्होंने 19 पॉइंट्स जुटाए। वहीं बेंगलुरु के लिए रेडर चंद्रन रंजीत ने सर्वाधिक 13 पॉइंस्ट हासिल किए।
दूसरे मुकाबले में तमिल थलाइवाज और तेलुगु टाइटन्स के बीच मुकाबला टाई हो गया है। तेलुगु ने शानदार वापसी करते हुए अपनी हार को टाला और मुकाबला 40-40 के स्कोर पर समाप्त हुआ। तमिल के लिए और मैच के सुपर रेडर रहे मंजीत जिन्होंने कुल 12 पॉइंट्स जुटाए। वहीं तीसरा मुकाबला अब बंगाल वॉरियर्स और यूपी योद्धा के बीच जारी है।
वहीं तीसरे मुकाबले में इस लीग के स्टार रेडर और 1000 से ज्यादा रेड पॉइंट्स जुटाने वाले डुबकी किंग प्रदीप नारवाल की टीम तीसरे मुकाबले में बंगाल वॉरियर्स से 38-33 से हार गई। इसी के साथ पहला दिन खत्म हुआ। अभिषेक सिंह, मंजीत और मोहम्मद नबीबक्श के रूप में नए स्टार्स सभी के सामने है।
प्रो कबड्डी लीग का लाइव टेलीकास्ट आप स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के विभिन्न चैनल्स पर देख सकते हैं। इसके अलावा आप हॉटस्टार पर मैच की लाइव स्ट्रीमिंग भी देख सकते हैं। ये मुकाबले स्टार स्पोर्ट्स 1 हिंदी (HD पर भी), Star Sports 2, Star Sports First के अलावा अन्य भाषाओं में स्टार स्पोर्ट्स तेलुगु और तमिल पर भी देखे जा सकते हैं।