गोंद के अनेको फायदे, सर्दी में खाने से मिलेंगे कई लाभ, जानें यहां पर

सर्दियों का मौसम शुरू हो चुका है। इसके साथ ही दुनिया भर में दो बार तहलका मचा चुका कोविड फिर से दस्तक देने लगा है। ऐसे में हम सबको अपने खान-पान का बेहद खास ध्यान रखना होगा। गोंद के खाने से बहुत लाभ मिलते है, जिससे सर्दी और बिमारी दोनों से ही अपने आपको सुरक्षित रखने में कामयाब हो सकते हैं। सर्दियों में गोंद बॉडी को गर्माहट तो देता ही है, साथ ही कई और तरह के सेहत सम्बन्धी फायदे देने में भी मदद करता है।

अब आपको सेहत के लिए गोंद खाने के फायदे बताने से पहले आपको ये भी बता दें, कि पेड़ के तने को चीरा लगाने से जो रस निकलता है वह ही गोंद होता है। ये सूखने के बाद भूरे रंग का क्रिस्टल जैसा नजर आता है। खाने के लिए केवल बबूल के पेड़ का ही गोंद नहीं इस्तेमाल किया जाता। बल्कि नीम और पलाश के पेड़ का गोंद भी इस्तेमाल किया जाता है। आइये जानते हैं गोंद के सेहत सम्बन्धी फायदों के बारे में-

इम्यूनिटी बढ़ाता-
गोंद खाने से इम्यूनिटी बूस्ट होती है। अब जब कोरोना का दौर फिर से लौट रहा है, ऐसे में ये आपकी इम्यूनिटी बढ़ाने में काफी मदद कर सकता है। गोंद और आटे से बने लड्डुओं का सेवन अगर आप दूध के साथ करते हैं, तो इससे आपकी इम्यूनिटी काफी बूस्ट हो सकती है।

प्रेग्नेंसी में फायदेमंद-
प्रेग्नेंसी के दौरान महिलाओं की हड्डियां काफी कमज़ोर सी होने लगती हैं। ऐसे में गोंद का सेवन उनके लिए काफी फायदेमंद साबित हो सकता है। इसके सेवन से प्रेग्नेंट महिलाओं की ये दिक्कत कम हो सकती है।

डिलीवरी के बाद ताकत देता-
शिशु के जन्म के बाद महिलाओं में काफी कमज़ोरी आ जाती है। ऐसे में गोंद के लड्डू या पंजीरी खाने से कमज़ोरी को दूर किया जा सकता है। इतना ही नहीं जिन प्रसूताओं को कम दूध बनने की शिकायत रहती है। उनकी ये दिक्कत भी गोंद का सेवन करने से कम हो जाती है।

सर्दी में गर्माहट देता-
सर्दियों में गोंद के सेवन से शरीर में गर्माहट रहती है, जिससे ठंड का असर कम होता है। तो वहीं गोंद खाने से बॉडी में फ्रेशनेस और स्ट्रॉन्गनेस का अहसास भी बना रहता है।

LIVE TV