स्लिम दिखना है तो इन एक्सेसरीज का करें इस्तेमाल, सब करेंगे आपके लुक की तारीफ
हर औरत पतला दिखना चाहती है लेकिन हर किसी के शरीर का शेप अलग होता है। ऐसे में सही डाइट और एक्सरसाइज की सलाह दी जाती है लेकिन पतले दिखने के लिए कुछ एक्सेसरीज ऐसी भी हैं जिनकी मदद से आपके लुक को परफेक्ट बनाने के साथ ही स्लिम दिखने में भी मदद मिल सकती है। तो चलिए जानते है उन एक्सेसरीज के बारे में-
ज्वैलरी
आप ज्वैलरी की मदद से अपनी बॉडी शेप को छुपा सकती हैं। जिन महिलाओं की कमर ज्यादा चौड़ी होती है उनके लिए गले में चंकी और सबका ध्यान खींचने वाले नेकलेस का चुनाव बेहतर रहेगा। यह नेकपीस शरीर के ऊपर के भाग पर थोड़ा ज्यादा व़ॉल्यूम जोड़ दोता है। जिससे लोगों का ध्यान आपकी भारी भरकम कमर पर कम जाता है।
इसके अलावा जो महिलाएं अपने बस्ट एरिया को स्लिम दिखाना चाहती हैं उन्हें लंबे पेंडेट वाले नेकलेस का चुनाव करना चाहिए। जो ड्रेस की नेकलाइन तक मिलता हो। इस तरह के नेकपीस आपको स्लिम दिखाने में मदद करते हैं।
ब्रेसलेट
जिन महिलाओं की हाइट कम है या हाथ थोड़े ज्यादा हैवी हैं उनको भारी भरकम ब्रेसलेट और चूड़ियां नहीं पहनना चाहिए। इससे हाथ छोटे दिखते हैं और हर किसी का ध्यान आपकी तरफ खिंचता हैं। वहीं अगर आपके हाथ लंबे और भारी भरकम हैं तो ब्रेसलेट आपके लुक में चार चांद लगा देंगे।
बेल्ट
कर्वी बॉडी वाली महिलाओं को हमेशा पतली बेल्ट का चुनाव ड्रेस के साथ करना चाहिए। क्योंकि स्लिम दिखाने में सही साइज की बेल्ट भी काफी मददगार होती है। वहीं जिनकी कमर थोड़ी ज्यादा चौड़ी होती है वो आसानी से चौड़ी बेल्ट लगाकर इसे और ज्यादा स्टाइलिश दिखा सकती हैं।
यह भी पढ़े-चॉकलेट करती है एनर्जी को बूस्ट, जानिए इसके जबरदस्त हेल्थ बेनेफिट्स