अमीर बनना है आसान, 20 रुपये के हर रोज निवेश पर मिलेंगे 10 करोड़!

आज की तारीख में हर कोई अमीर बनना चाहता है। और अमीर बनने की इच्छा अच्छी है। लेकिन यह तभी संभव होगा जब आप अपने लक्ष्य तक पहुंचने के लिए गंभीर कदम उठाएंगे। आप हर दिन या हर महीने एक छोटी सी राशि का निवेश करके अमीर बन सकते हैं। अक्सर लोग ऐसी बातों को नज़रअंदाज़ कर देते हैं, उनके पास एक ही जवाब होता है, असल में ऐसा होता नहीं है। लेकिन यह उनका भ्रम है।

480 महीने करना होगा निवेश

हर रोज 20 रुपए जोड़कर आप करोड़पति बन सकते हैं। करोड़पति ही नहीं, आप रोजाना 20 रुपये का निवेश करके 10 करोड़ रुपये जुटा सकते हैं। यह बिल्कुल संभव है, बस आपको निवेश की दिशा में कदम उठाने की जरूरत है। आइए अब जानते हैं कि कैसे आप हर दिन 20 दिन जोड़कर करोड़पति बन सकते हैं। म्यूच्यूअल फण्ड के बारे में तो आप जानते ही होंगे। इसमें हर महीने निवेश की सुविधा मिलती है। सिस्टेमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान (SIP) के जरिए आप हर महीने म्यूचुअल फंड में कम से कम 500 रुपये का निवेश कर सकते हैं। पिछले 25 सालों में म्यूचुअल फंड ने शानदार रिटर्न दिया है। कुछ फंडों ने 20 फीसदी तक रिटर्न दिया है।

SIP से हासिल किया जा सकता है लक्ष्य

निवेश को 40 साल तक जारी रखना होगा। यानी 40 साल (480 महीने) के लिए हर महीने 600 रुपये लगाने होंगे। इस निवेश पर औसतन 15% के सालाना रिटर्न के साथ आपको 40 साल बाद कुल 1.88 करोड़ रुपये मिलेंगे। इस 40 साल के दौरान आपको सिर्फ 2,88,00 रुपये का निवेश करना होगा। वहीं अगर 600 रुपये प्रति माह के सिप पर 20 फीसदी का रिटर्न मिलता है तो 40 साल बाद कुल 10.21 करोड़ रुपये जमा किए जाएंगे.

12% रिटर्न मिलने के बाद भी लक्ष्य तक पहुंचना संभव

इसके अलावा अगर 20 साल का युवक रोजाना 30 रुपये की बचत करता है, जो महीने में 900 रुपये हो जाता है। अगर आप इस रकम को एसआईपी के जरिए किसी डायवर्सिफाइड म्यूचुअल फंड में निवेश करते हैं तो इस निवेश पर 40 साल बाद आपको सालाना सिर्फ 12 फीसदी रिटर्न की दर से 1.07 करोड़ रुपये मिलेंगे. इस दौरान 4,32,000 रुपये का निवेश करना होगा।

गौरतलब है कि लंबी अवधि के निवेश में चक्रवृद्धि यानी चक्रवृद्धि ब्याज छोटे निवेश को बहुत बड़ा बना देता है। कहीं भी निवेश करने से पहले किसी वित्तीय सलाहकार की मदद लें। म्यूचुअल फंड में निवेश करने पर जोखिम भी होता है।

LIVE TV