दिलीप कुमार की याद में सायरा बानों ने लिखा इमोशनल लेटर, कहा- ‘हम साथ थे, हैं और रहेंगे’

बॉलीवुड के अभिनेता दिलीप कुमार इंडस्ट्री में ट्रैजिडी किंग के नाम से मशहूर थे। आज भी उनकी आकॉनिक फिल्मों को याद किया जाता है। आज भले ही दिलीप कुमार हमारे बीच नहीं हैं लेकिन अपने फैंस के दिलों में वह हमेशा जिंदा रहेंगे। उनका निधन 7 जुलाई, 2021 को हुआ था। पति के निधन के बाद से ही उनकी पत्नी सायरा बानो लाइमलाइट से दूर ही रहती हैं। लेकिन अब सायरा बानो खुलके सामने आई और उन्होंने पहली बार अपनी बात रखी है। इसके अलावा उन्होंने अपने हाथों से लिखा एक लेटर भी साझा किया है।

दरअसल आज यानि 11 अक्टूबर को सायरा बानो और मरहूम दिलीप कुमार की शादी की 56वी सालगिराह है। इस मौके पर उन्होंने एक लेटर के माध्यम से दिलीप साहब से बात की। उन्होंने उस लेटर में दिलीप साहब से अपने दिल का हाल बताया। सायरा बानो ने इस लेटर को शेयर करते हुए लिखा – ’11 अक्टूबर को मेरी और मेरे प्यारे कोहिनूर दिलीप साहब की 56वीं शादी की सालगिरहा होती। मैं उन सभी चाहने वालों, फैमिली और दोस्तो का तहे दिल से शुक्रगुजार हूं जो हमें इतना प्यार देते हैं।’

लेटर में लिखा है कि-, ‘मेरी शादी दिलीप साहब के एक अटूट बंधन के साथ शुरुआत थी। अब चाहे कुछ भी हो जाए, हम आब भी हाथों में हाथ लिए, अपने मन में, अपने विचारों के साथ चलते रहे और भविष्य में भी चलते रहेंगे। दिलीप साहब न सिर्फ मेरी जिंदगी थी बल्कि वह आज के और कई पीढ़ियों को अपनी मौजूदगी और प्रभावशाली व्यक्तित्व से राह दिखाने का काम करते थे। दिलीप साहब हमेशा के लिए हैं… आमीन। अल्लाह उन्हें हम सबकी दुआओं में हमेशा याद रखे..आमीन।’

यह भी पढ़े-खुशी मनाते हुए घर वापस लौटे किसान, भारी संख्या में ट्रैक्टर-ट्रालियों के कारण जीटी रोड पर लगा जाम

LIVE TV