विक्की-कटरीना की शादी के अवसर पर दिल्ली और यूपी पुलिस ने किया ट्वीट, लोगों को पसंद आया पुलिस का यह अंदाज

बॉलीवुड के एक्टर विक्की कौशल और कटरीना कैफ शादी के बंधन मे बंध चुके हैं। ये शादी कई कारणों से चर्चा में बनी रही, यहां मेहमानों के लिए सीक्रेट वेडिंग कोड बनाया गया था जिसे बता कर ही उनकी शादी में एंट्री हो सकती थी। लेकिन आपको ये जानकर हैरानी होगी कि कटरीना विक्की की शादी पर दिल्ली और यूपी पुलिस ने भी ट्वीट किए जो तेजी से वायरल हो रहे हैं।

दिल्ली पुलिस ने किया ट्वीट

दिल्ली पुलिस ने ट्वीट के जरिए लोगों को अपना पासवर्ड सिक्योर रखने की राय दी है। इसमें उन्होंने विक्की-कटरीना का वेडिंग का हवाला देते हुए लिखा है कि- “हैलो प्यूपल, अपना पासवर्ड #VicKat की वेडिंग की तरह सिक्योर रखे। दिल्ली पुलिस ने लोगों को मैसेज के माध्यम से करंट हैपनिंग्स का उदाहरण दिया है।”

यूपी पुलिस ने भी किया ट्वीट

यूपी पुलिस ने साइबर सुरक्षा को लेकर विक्की-कटरीना की शादी का उदाहरण दिया है। यूपी पुलिस ने ट्वीट किया है कि- “साइबर क्रिमिनल्स से बचने के लिए विक्की-कटरीना की तरह ऑनलाइन सुरक्षा के दायरे में रहें।”

पुलिस द्वारा किए गए इन ट्वीट्स के कारण लोगों का ध्यान इस मद्दे पर आकर्षित हुआ है। वहीं लोग पुलिस के इस अंदाज को काफी पसंद कर रहे हैं। लोगों ने पुलिस के दोनों ट्वीट को खूब सराहा है।

यह भी पढ़े-कटरीना नहीं नज़र आई नए डिजाइन में, सेम लंहगा- जूलरी में दिख चुकी मसाबा

LIVE TV