भीषण सड़क हादसे में पति-पत्नी की हुई मौत, छह साल की बच्ची की बची जान
दिल्ली के आरके पुरम में हयात होटल के निकट भीषण हादसा हो गया। एक अनियंत्रित ट्रक कार से जाके टकरा गया। कार में महिला, उसका पति और छह साल की बेटी मौजूद थे। इस घटना में महिला और उसके पति की मृत्यु हो गई, हालांकि बच्ची की जान बच गई।
पुलिस के मुताबिक आरके पुरम में हयात होटल के निकट हादसे के संबंध में सूचना मिलते ही वह मौके पर पहुंचे और देखा कि एक ट्रक कार से टकरा गया है। इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
यह भी पढ़े-संदिग्ध परिस्थितियों में युवक की मौत, खेत में पड़ा मिला शव