अंतरंग वीडियो बनाकर महिला टीचर को ब्लैकमेल करनेवाला छात्र गिरफ़्तार
दिल्ली के रहने वाले कृष्णकांत अखौरी नामक एक युवक ने अपनी पुरानी महिला टीचर की अंतरंग तस्वीरों को सार्वजनिक करने की धमकी देकर उसके पति से 8 लाख रुपये की मांगे थे। मुंबई के आरे थाना क्षेत्र ती पुलिस ने इस युवक को गिरफ़्तार कर लिया है। साल 2016 में आरोपी छात्र पटना में पर्सनालिटी डिवेलपमेंट क्लास में पढ़ता था, जहाँ एक महिला टीचर पढ़ाती थी।
छात्र ने महिला से दोस्ती करने के बाद नज़दीकियाँ बढ़ाईं और टीचर के कुछ अंतरंग वीडियो बनाकर उसे को ब्लैकमेल करने लगा। इसके कुछ साल बाद अपने पति के साथ रहने के लिए महिला टीचर मुंबई आ गई और आरेपी छात्र दिल्ली में रहने लगा। लेकिन उसने महिला टीचर को ब्लैकमेल करना बंद नहीं किया। महिला द्वारा इसका विरोध करने पर छात्र ने उससे 8 लाख रुपये मांगे और पैसे न देने पर वीडियो को सोशल मीडिया पर पोस्ट कर करने की धमकी दी।
इस मामले में महिला टीचर के पति ने आरे पुलिस थाने में छात्र की शिकायत दर्ज करा दी, जिसके बाद पुलिस ने IPC की धारा 385, 354(A) IT Act के तहत मामला दर्ज कर जाँच शुरू कर दी। सीनियर PI ज्योति देसाई ने बताया कि, “जाँच के लिए एक टीम बनाई गई। आरोपी के मोबाइल फ़ोन का लोकेशन दिल्ली में संगम विहार का निकला। उसे गिरफ़्तार कर मुंबई लाया गया है और आगे की कार्रवाई चल रही है।”
यह भी पढ़ें – 7वीं कक्षा की टेक्स्टबुक में की गई संवेदनशील सामग्री प्रकाशित, कार्रवाई का दिया आदेश