सवाल पूछकर खुद ही विवादों में फंसा CBSE बोर्ड, “2002 में गुजरात के दंगे” से जुड़ा था सवाल
CBSC ने 12वीं के इम्तिहान में गुजरात दंगे पर पूछे गए सवाल पर अपनी गलती मान ली है। सीबीएसई के वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक प्रश्नपत्र में ऐसे सवाल डालने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। 12वीं के समाशास्त्र के पेपर में यह पूछा गया था कि 2002 में गुजरात दंगे किस सरकार के दौरान हुए थे।
हालांकि, सीबीएसई के एक अधिकारी के अनुसार, यह सवाल पूछा गया था कि “2002 में गुजरात में मुस्लिम विरोधी हिंसा” किस सरकार के दौरान हुई थी। जिसमें प्रश्न के चार विकल्प थे- कांग्रेस, बीजेपी, डेमोक्रेटिक, रिपब्लिकन। विवाद बढ़ता देख सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (CBSE)ने ट्वीट कर इस पर खेद जाहिर किया।
CBSE ने अपने दूसरे ट्वीट में लिखा कि, “पेपर बनाने वालों के लिए सीबीएसई के दिशानिर्देश स्पष्ट हैं कि शैक्षणिक आधार को ध्यान में रखकर प्रश्नपत्र तैयार करना है। इसमें किसी भी ऐसे विषय या क्षेत्र के बारे में नहीं पूछा जाना चाहिए जिससे किसी व्यक्ति की सामाजिक या राजनीतिक दलों की भावनाएं आहत होती हों।”