सेना के उत्तरी कमान में 6 माह से नहीं हुई चिकित्सा प्रमुख की नियुक्ति, मुश्किल में पड़ सकते हैं जवान

भारतीय सेना की उत्तरी कमान में बीते 6 माह से अधिक समय से चिकित्सा शाखा प्रमुख की नियुक्ति नहीं हो पाई है। सेना की यह कमान पाकिस्तान और चीन के साथ अत्यधिक संवेदनशील सीमाओं की देखभाल करती है। समाचार एजेंसी एएनआई ने सूत्रों के हवाले से यह जानकारी साझा की है।

आपको बता दें कि किसी भी सेना कमान का स्वास्थ्य क्षेत्र का मेजर जनरल एक महत्वपूर्ण नियुक्ति है। यह कर्मियों के लिए सभी चिकित्सा आवश्यकताओं के समन्वय और दूर-दराज के क्षेत्रों में सैनिकों की निकासी जैसी चिकित्सा आपात स्थितियों से निपटने के प्रभारी होते हैं। मीडिया रिपोर्टस में सूत्रों के हवाले से बताया गया है कि मेजर जनरल मेडिकल का पद बीते 6 माह से खाली पड़ा है। एक अधिकारी की नियुक्ति पिछले माह हुई थी लेकिन अंतिम समय में बदलाव के कारण उनकी नियुक्ति में भी अब दो माह की देरी हो गई है।

रिपोर्ट में ही सूत्रों के हवाले से यह भी कहा गया है कि चिकित्सा अधिकारी की नियुक्ति के लिए कई बार प्रस्ताव भेजा जा चुका है। लेकिन अभी तक इस पर कोई अमल नहीं हुआ है। लिहाजा उधमपुर में कमांड अस्पताल बिना किसी प्रमुख के बीते दो माह से चल रहा है। इसका कारण है वहां से राष्ट्रीय राजधानी में सेना अनुसंधान और रेफरल अस्पताल में स्थानांतरित हो गया है।

LIVE TV