“हिंदु को हिंदु रहना है तो भारत को अखंड रहना ही पड़ेगा”, RSS प्रमुख Mohan Bhagwat
मध्य प्रदेश के ग्वालियर में शनिवार (27 नवंबर) को RSS प्रमुख मोहन भागवत (Mohan Bhagwat) ने दैनिक स्वदेश के 50 वर्ष पूर्ण होने पर आयोजित स्वर्ण जयंती समारोह कार्यक्रम को संबोधित करते हुए हिंदुओं को एकजुट रहने की सलाह दी और हिदुत्व के बारे में कई बातें कहीं। उन्होंने कहा की, ‘आप देखेंगे कि हिंदुओं की संख्या कम हो गई है। हिंदुओं की ताकत कम हो गई है। हिंदुत्व का भाव कम हो गया है। अगर हिंदु को हिंदु रहना है तो भारत को अखंड रहना ही पड़ेगा। अगर भारत को भारत रहना है तो हिंदु को हिंदु रहना ही पड़ेगा।’
मोहन भागवत (Mohan Bhagwat) ने भारत-पाक बंटवारे पर कहा कि, “हिंदु के बिना भारत नहीं, भारत के बिना हिंदु नहीं रहेगा, भारत हिंदुस्तान है, भारत और हिंदु अलग हो नहीं सकते। भारत को भारत रहना है तो भारत को हिंदु रहना ही पड़ेगा, हिंदु को हिंदु रहना है तो भारत को एकात्म अखंड रहना ही होगा। हिंदु समाज मनुष्यों का बना है, मनुष्यों को ध्यान रखना पड़ता है, देखो भारत नहीं रहा तो हम नहीं रहेंगे। किसी को भी देख लो जो अखंड भारत में था जो आज नहीं है।”
धार्मिक जनसंख्या का ज़िक्र करते हुए उन्होंने कहा कि, ‘अपने देश में देख लो कहाँ-कहाँ सामाजिक और आर्थिक अस्थिरता है ? कहाँ-कहाँ देश की अखंडता और एकात्मता को ख़तरा है? कहाँ-कहाँ पर सामाजिक और आर्थिक समस्याएं तगड़ी हैं? आप देखेंगे हिंदुओ की संख्या व शक्ति कम हो गई या हिंदुत्व का भाव कम हो गया है।’
मोहन भागवत (Mohan Bhagwat) शुक्रवार (26 नवंबर) को मध्य प्रदेश में ग्वालियर शहर पहुँचे थे, जहाँ वो चार दिनी ‘घोष शिविर’ में शामिल हो रहे हैं। संघ के संघचालक अशोक पांडे (Ashok Pandey) ने बताया कि, ‘यह चार दिवसीय प्रांतीय स्वर साधक संगम (घोष शिविर) 25 नवंबर को सरस्वती शिशु मंदिर केदारधाम परिसर ग्वालियर में शुरू हुआ है।’ रविवार (28 नवंबर) की शाम को भागवत (Bhagwat) द्वारा उस्ताद अमजद अली खाँ (Amjad Ali Khan) के पैतृक निवास में उनके पिता की स्मृति में बने उस्ताद हाफ़िज अली खाँ (Hafiz Ali Khan) स्मृति सरोद घर का अवलोकन करने की भी संभावना है, जिस दौरान अमजद अली खाँ (Amjad Ali Khan) का पूरा परिवार वहाँ मौजूद हो सकता है।
यह भी पढ़ें – “दलितों पर हो रहा है अत्याचार, तो संविधान दिवस मनाने का क्या औचित्य”: Priyanka Gandhi