हाथ में पेट्रोल लेकर मोबाइल टावर पर चढ़ा शिक्षक, ख़ुद को आग लगाने की दे रहा है धमकी, देखें video

पंजाब में 180 अध्यापकों के निकाला गया था, जिसके विरोध में पंजाब शिक्षा विभाग में कार्यरत एक शिक्षक हाथ में पेट्रोल की बोतल लेकर चंडीगढ़ के सेक्टर-4 स्थित एक मोबाइल टावर पर चढ़ गया। यह मोबाइल टावर पंजाब MLA होस्‍टल के सामने है। सूचना मिलने पर पुलिस टीम भी मौके पर पहुँच गई और शिक्षक को नीचे उतारने की कोशिश कर रही है। मौके पर टीचर के साथी भी पहुँच रहे हैं।

घटना की सूचना मिलने पर फ़ायर ब्रिगेड और पुलिस कर्मी मौके पर पहुँच गए हैं और टीचर को समझाकर नीचे उतारने की कोशिश कर रहे हैं। टीचर लगातार पंजाब सरकार से उसे नौकरी पर परमानेंट करने की माँग कर रहा है। शिक्षक ने आरोप लगाया है कि पंजाब सरकार उसकी माँग नहीं सुन रही है। ख़ुद पर पेट्रोल छिड़कने के बाद टीचर ने धमकी दी है कि अगर उसे उतारने की कोशिश की गई तो वह ख़ुद को आग लगा लेगा।

यह भी पढ़ें – ISC Semester-1 की परिक्षा देने वाले स्टूडेंट्स के लिए जरूरी खबर, गणित की परीक्षा हुई स्थगित

LIVE TV