मोबाइल में PubG Game खेलते हुए पार कर रहे थे रेलवे ट्रैक, ट्रेन की चपेट में आने से हुई मौत

कासगंज-मथुरा रेल पटरी (Kasganj Mathura Railway Track) पर लक्ष्मीनगर के पास शनिवार (20 नवंबर) की सुबह में दो युवकों की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक दोनों युवक [16 वर्षीय गौरव (Gaurav) एवं 18 वर्षीय कपिल (Kapil)] कान में ईयरफ़ोन लगाकर अपने-अपने मोबाइल में पबजी गेम (PubG Game) खेल रहे थे, इस दौरान दोनो रेल ट्रैक पार करते समय ट्रेन की चपेट में आ गए, जिससे उनकी मौक़े पर ही मौत हो गई।

जमुना पार थाना प्रभारी शशि प्रकाश शर्मा (Shashi Prakash Sharma) ने बताया कि, “लक्ष्मीनगर के पास कासगंज-मथुरा रेलवे लाइन पर 16 वर्षीय गौरव (Gaurav) एवं 18 वर्षीय कपिल (Kapil) के शव मिले। दोनों ही पास की कालिंदी कुंज कॉलोनी के निवासी थे और तड़के टहलने के लिए घर से निकल आए थे। दोनों के शवों के पास से उनके मोबाइल मिले हैं। इनमें एक के मोबाइल पर पबजी गेम (PubG Gane) चल रहा था। संभावना है कि पबजी गेम (PubG Game) खेलते समय ही दोनों ट्रेन की चपेट में आए। घटना की जाँच की जा रही है।”

यह भी पढ़ें – मुलायम सिंह यादव के एनकाउंटर का दिया गया था आदेश, जान बचाने लिए साइकिल से भागे

LIVE TV