Cryptocurrency- Bitcoin में नए निवेशकों के लिए खुशखबरी, जाने क्या है वजह?

Cryptocurrency- Bitcoin में निवेशकों को किसी दिन भारी चढ़ाव तो किसी दिन भारी गिरावट देखने को मिलता है। ऐसा ही हुआ इन दिनों बात दें की Cryptocurrency- Bitcoin का रेट एक महीने के सबसे निचले स्तर पर पहुंचा। वहीं यह नए निवेशकों के लिए अच्छा साबित हो रहा तो पुराने निवेशकों के लिए निराशाजनक।

बात दें की क्रिप्टोकरेंसी बिटकॉइन में दो सप्ताह से भी कम समय में लगभग 20 फीसदी की गिरावट दर्ज की है। वहीं पिछले सप्ताह की तुलना में लगभग 11 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई और इस समय कॉइन 56,868 डॉलर पर ट्रेड कर रहा है। जबकि बीते 10 नवंबर को बिटकॉइन की कीमत 68,789.63 तक था। हालांकि ये अस्थिरता बहुत रेगुलर है। वहीं पिछले 24 घंटे की बात करे तो बिटकॉइन की कीमत लगभग 3 फीसदी गिर गया है और ऐसे ही इसमें लगातार पिकजले 6 दिनों से गिरावट दर्ज की जा रही है।

सूत्रों के मुताबिक बात दें की बिटकॉइन में लगातार गिरावट ऊपरी स्तरों से मुनाफावसूली की कारण देखी जा रही है। वहीं कारोबारियों को इस बात की चिंता सताने लगी है की क्रिप्टो एक्सचेंज माउंट गोक्स ले लेनदार अपने भुगतान को समाप्त कर सकते है।

शीतकालीन सत्र में क्रिप्टो कानून पर होगा विचार

एक तरफ क्रिप्टोकरेंसी बिटकॉइन में लगातार गिरावट देखने को मिल रह है तो दूसरी तरफ अब भारत क्रिप्टो कानून पर विचार कर रहा है। बात दें की इस बार के संसद शीतकालीन सत्र के समय इसको पेश किया जा सकता है। वहीं इस सेक्टर में कई अहम भारतीय एक्सचेंज ने अपने पब्लिक-आउटरीच ऑपरेशन पर रोक लगाने का निर्णय लिया है।

LIVE TV