मनोज बाजपेयी के ब्लैक एंड व्हाइट फोटो में फैन ने भर दिया रंग, तो एक्टर ने कही ये बात…
मनोज बाजपेयी की एक पुरानी फोटो (Throwback Photo) सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, क्या आपने अभिनेता की यह फोटो पहले कभी देखी है? दरअसल सोशल मीडिया पर वायरल हो रही मनोज बाजपेयी की ये पुरानी ब्लैक एंड व्हाइट फोटो उनके एक फैन ने उन्हें टैग करते हुए शेयर की है. जिसके साथ कैप्शन में लिखा था- दूरदर्शन द्वारा पहली फोटो #Legend
मनोज बाजपेयी ने जब अपनी यह तस्वीर देखी तो उन्होंने भी इसे अपने ट्विटर पर शेयर किया और अपने सभी फैन्स को बताया कि ये फोटो कहां की है. इसके साथ ही उन्होंने अपनी मूंछों पर फनी कमेंट्स भी किए हैं। ये फोटो वायरल होते ही मनोज के एक और फैन ने अपनी कलाकारी दिखाते हुए उनकी इस ब्लैक एंड व्हाइट फोटो में रंग भर दिया. यह देख लोगों ने तारीफों के पुल बांध दिए।
इस फोटो को ट्विटर पर शेयर करते हुए मनोज बाजपेयी ने लिखा- इस फोटो को पश्चिमी चंपारण के बेतिया जिले के अजंता स्टूडियो लाल बाजार ने तैयार किया है. ध्यान दें कि मूंछों ने अभी-अभी जन्म लिया है!!! एक्टर की इस फोटो पर अब तक 16 हजार से ज्यादा लाइक्स आ चुके हैं और 500 से ज्यादा लोगों ने इसे रीट्वीट किया है.
जब एक फैन ने इस फोटो पर रंग बदलते हुए मनोज बाजपेयी की ये फोटो शेयर की तो एक्टर भी उनकी तारीफ करने से खुद को रोक नहीं पाए और ट्वीट कर लिखा- शुक्रिया ये खूबसूरत है. इसके अलावा फैंस इस फोटो पर फनी कमेंट्स भी कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- सर, नई फोटो कमाल की लग रही है. एक अन्य ने लिखा- मनोज भैया उनके हीरो हैं।