OnePlus Nord का नया अवतार 12GB RAM और 50MP कैमरे के साथ हुआ लांच, देखें खास फीचर
कई लीक और टीज़र के बाद, OnePlus Nord 2 Pac-Man Edition आखिरकार आउट हो गया है। यह नया लिमिटेड एडिशन डिवाइस वनप्लस नॉर्ड 2 के समान है। कंपनी ने वनप्लस नॉर्ड 2 पीएसी-मैन संस्करण की कीमत 37,999 रुपये रखी है, जो कि इसके 12GB/256GB स्टोरेज के लिए है। इस पैक-एडिशन को आज (16 नवंबर) से भारत में बिक्री के लिए उपलब्ध करा दिया गया है। 12GB/256GB स्टोरेज वाले OnePlus Nord 2 Pac-Man Edition के सिंगर वेरिएंट की कीमत नियमित OnePlus Nord मॉडल से 3,000 रुपये ज्यादा है। इसके बेस मॉडल की शुरुआती कीमत 27,999 रुपये रखी गई है, तो आइए जानते हैं OnePlus Nord 2 Pac-Man Edition की कीमत…
OnePlus Pac-Man Edition में 6.43 इंच का फुल एचडी+ फ्लूइड एमोलेड डिस्प्ले है। फोन के डिस्प्ले में लेफ्ट अलाइन्ड पंच-होल कैमरा डिजाइन मिलता है। इसका डिस्प्ले 90Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। फोन के डिस्प्ले का रिजॉल्यूशन 2400X1800 पिक्सल और आस्पेक्ट रेशियो 20:9 है।
कैमरे के तौर पर OnePlus Nord 2 PAC-MAN Edition के बैक में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। फोन में 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा मिलता है। साथ ही इसमें 8-मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड कैमरा और 2-मेगापिक्सल का मोनोक्रोम सेंसर है। फोन के बैक में डुअल एलईडी फ्लैश लाइट मिलती है। सेल्फी के लिए फोन में 32 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है।
इसकी बैटरी की बात करें तो पावर के लिए इसमें 4,500mAh की बैटरी दी गई है, जो 65W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में यूएसबी टाइप सी चार्जिंग फीचर मिलता है। इसमें यूजर्स दो 5जी सिम कार्ड लगा सकते हैं।
इस स्पेशल एडिशन को Amazon India और OnePlus India के ऑनलाइन स्टोर्स से खरीदा जा सकता है। फोन की खरीदारी पर 2,000 रुपये का अतिरिक्त डिस्काउंट दिया जाएगा।