JNU में ABVP और वामपंथी छात्र दलों के बीच मारपीट व बवाल

जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) में रविवार (14 नवंबर) को वामपंथी छात्र दलों की बैठक होनी थी, जहाँ अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) के कुछ सदस्य पहले ही पहुंच गए और उनकी वामपंथि छात्र दलों से बहस हो गई। बहस इतनी बढ़ी कि दोनों पक्षों के बीच मामला मारपीट तक पहुंच गया। रविवार (14 नवंबर) रात में जानकारी मिलने के बावजूद पुलिस सोमवार (15 नवंबर) की सुबह मौके पर पहुँची और पुलिस ने कहा की मारपीट तो ज़रूर हुई है, लेकिन मामला बहुत बड़ा नहीं है।

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) ने इस घटना पर कहा है कि, “जेएनयू में एबीवीपी के कई कार्यकर्ताओं पर वामपंथी गुटों ने हमला किया। हमले में घायल कुछ कार्यकर्ताओं को एम्स में भर्ती कराना पड़ा है। पीड़ितों में एबीवीपी पदाधिकारी, लड़कियां और दिव्यांग छात्र भी शामिल हैं। स्टूडेंट एक्टिविटी रूम में एबीवीपी कार्यकर्ताओं की बैठक चल रही थी। इसी दौरान एआईएसए, एसएफआई और अन्य वामपंथी दलों के करीब 100 हमलावरों ने वहाँ पहुंचकर घटना को अंजाम दिया।”

यह भी पढ़ें – UP Election: ओमकारा फिल्म से प्रेरित गाना बनेगा सीएम योगी का चुनावी गीत

LIVE TV