
भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली की बेटी को रेप की धमकी देने वाले व्यक्ति को मुंबई पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी का नाम रामनागेश अलिबथिनी है। 23 वर्षीय रामनागेश अलिबथिनी को मुंबई की सायबर सेल पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस की जानकारी के मुताबिक आरोपी युवक सॉफ्टवेयर इंजीनियर है। वह अपनी फूड डिलीवरी ऐप के लिए सॉफ्टवेयर बनाने का कार्य करता है।

बता दें कि टी20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के खिलाफ मिली हार के बाद विराट कोहली और उनके परिवार को धमकियां मिली थीं। ट्विटर पर एक अनजान अकाउंट से विराट कोहली और बॉलीविड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा की बेटी को रेप की धमकी मिली थी। जिस अकाउंट से ट्वीट किया गया था उसे डिलीट कर दिया गया। वहीं, कोहली की बेटी को ट्विटर पर रेप की धमकी मिलने के मामले में दिल्ली महिला आयोग ने संज्ञान लिया था। दिल्ली महिला आयोग की ओर से पुलिस को नोटिस भेजा गया। महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने घटना को बेहद ही शर्मनाक करार दिया। स्वाति मालीवाल ने पुलिस को नोटिस देते हुए आरोपी की जल्द से जल्द गिरफ्तारी की मांग की थी।