Amazon की बड़ी लापरवाही आई सामने, पासपोर्ट कवर ऑर्डर करने पर भेजा दूसरे का पासपोर्ट

ई-कॉमर्स दिग्गज कंपनी में से एक अमेजन की एक बड़ी लापरवाही सामने आई है। केरल के वायनाड में एक व्यक्ति द्वारा पासपोर्ट कवर ऑर्डर करने पर उसे डिलीवरी में किसी दूसरी का पासपोर्ट थमा दिया गया। हालांकि पहले तो व्यक्ति ने इसे डमी पासपोर्ट समझा, लेकिन बाद में जब उसने ध्यान से उसे देखा तो व्यक्ति के होश उड़ गए। जब उसने पासपोर्ट को ध्यान से देखा तो वह पासपोर्ट पड़ोस के त्रिशूर के रहने वाले व्यक्ति का था।

Amazon investigated by German anti-trust watchdog - BBC News

दरअसल, वायनाड के कनियाम्बेट्टा गांव के रहने वाले मिथुन बाबू ने ई-कॉमर्स कंपनी अमेजन से 30 अक्तूबर को पासपोर्ट कवर ऑर्डर किया था। दो दिन बाद कंपनी की ओर से उनके घर पर पासपोर्ट कवर की होम डिलीवरी की गई, लेकिन इसके साथ में एक पासपोर्ट भी था। मिथुन बाबू ने पहले तो इसे डमी पासपोर्ट समझा, लेकिन जब उन्होंने उसे ध्यान से देखा तो वह पासपोर्ट पड़ोस के त्रिशूर के रहने वाले व्यक्ति का था।

वहीं, मिथुन बाबू ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि उन्होंने जब इसकी जानकारी कंपनी के कस्टमर केयर पर दी, तो जवाब आया कि वह आगे से इसका ध्यान रखेंगे। इसके बाद उन्होंने दस्तावेज पर दिए गए पते के आधार पर पासपोर्ट मालिक मोहम्मद सालिह से संपर्क किया और उन्हें पासपोर्ट सौंप दिया।

LIVE TV