5 नवंबर को PM Modi का Kedarnath दौरा,आदि गुरु शंकराचार्य जी की समाधि स्थल का करेंगे लोकापर्ण
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) कल यानी 5 नवंबर को केदारनाथ (Kedarnath) जाएंगे। पीएम मोदी के दौरे को लेकर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने जानकारी दी है कि आदि गुरु शंकराचार्य जी की समाधि स्थल बन कर तैयार हो गई है। कल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इसका लोकापर्ण करेंगे। साथ ही सरस्वती घाट, तीर्थ पुरोहितों के आवास भी बन कर तैयार हो गए हैं उन सभी का कल लोकापर्ण होगा। प्रधानमंत्री कल यहां 6 बजकर 30 मिनट पर पहुंचेंगे। बता दें कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के केदारनाथ दौरे से पहले तैयारियों का जायज़ा लिया था।
बता दें कि इस दौरे में पीएम मोदी सरस्वती आस्थापथ के कामकाज का भी जायजा लेंगे। वह उन इन्फ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट्स का भी उद्घाटन करेंगे, जो पूरे हो चुके हैं। इनमें सरस्वती रिटेनिंग वॉल आस्थापथ व घाट, मंदाकिनी रिटेनिंग वॉल आस्थापथ, तीर्थ पुरोहित हाउस और मंदाकिनी नदी पर गरुड़ चट्टी का उद्घाटन करेंगे।