6 नवंबर तक ED की कस्टडी में रहेंगे पूर्व गृहमंत्री अनिल देशमुख

महाराष्ट्र के पूर्व गृहमंत्री अनिल देशमुख 6 नवंबर तक प्रवर्तन निदेशालय (ED) की कस्टडी में रहेंगे। बता दें कि अनिल देशमुख को ईडी ने सोमवार का रात गिरफ्तार किया था। प्रवर्तन निदेशालय ने अनिल देशमुख से करीब 12 घंटे तक पूछताछ की है। इस लंबी पूछताछ में जांच एजेंसी ने पाया कि अनिल देशमुख की तरफ से किसी भी सवाल पर संतोषजनक जवाब नहीं दिए गए। ऐसे में उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया और आज मंगलवार को उन्हें कोर्ट में पेश किया गया जहां पर उन्हें ईडी की कस्टडी में भेज दिया गया।

बता दें कि प्रवर्तन निदेशालय अनिल देशमुख से मनी लॉन्ड्रिंग के आरोपों के तहत पूछताछ कर रहा है। एक तरफ जहां अनिल देशमुख के खिलाफ 100 करोड़ रुपए की वसूली का भी मामला दर्ज है। दूसरी तरफ देशमुख पर तकरीबन साढ़े चार करोड़ रुपए, फर्जी कंपनियों के जरिए अपने ट्रस्ट में जमा करवाने का भी आरोप है। इन आरोपों के तह तक जाने के लिए ईडी फिलहाल अनिल देशमुख से पूछताछ कर रही है। इन्हीं आरोपों के तहत ईडी ने अनिल देशमुख के घर और दफ्तर पर छापेमारी भी की थी।

LIVE TV