Dhantrras 2021: भूलकर भी ना करें ये गलतियां, आ जाएगी धन की समस्या

पूरे देश में मंगलवार को धनतेरस (Dhantrras) का त्योहार मनाया जा रहा है। हिन्दू पंचाग के अनुसार, कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी (Kartik Month Triyodashi) के दिन धनतेरस का त्योहार (Dhanteras Festival 2021) मनाया जाता है। आज के दिन धन की देवी मां लक्ष्मी, कूबेर और धनवंतरी की पूजा की जाती है। हिन्दू धर्म के अनुसार कार्तिक कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी तिथि (13वें दिन) के दिन भगवान धन्वन्तरि का जन्म हुआ था। इस कारण इस तिथि को ‘धनतेरस’ या ‘धनत्रयोदशी’ के नाम से भी जाना जाता है। वहीं, इस दिन नई वस्तुओं को खरीदने से घर में शुभता आती है। ऐसे अगर आप भी इस पर्व का लाभ लेना चाहते हैं तो ये गलतियां भूलकर भी न करें…

घर में सुख-समृद्धि के लिए अपनाएं ये 7 फेंगशुई टिप्स - Religion AajTak

घर में रखें कूड़ा-कबाड़ को हटा दें

दिवाली से पहले लोग घर के कोने-कोने की सफाई करते हैं, लेकिन अगर आपके घर में धनतेरस के दिन तक कूड़ा-कबाड़ या खराब सामान पड़ा हुआ है तो इससे घर में नकारात्मक ऊर्जा का विस्तार होगा। ऐसे में आज ही घर में खराब पड़ी चीजों को हटा दें।

Vastu Tips: घर के मेन गेट से खुलता है किस्मत का दरवाजा, कभी ना करें ये काम  - Vastu shastra main gate home vastu tips house door positive energy  happiness vastu in

मुख्य द्वार पर गंदगी

घर के मुख्य द्वार या मुख्य कक्ष के सामने तो बेकार वस्तुएं बिल्कुल भी ना रखें। साथ ही मुख्य द्वार साफ सफाई रखें। माना जाता है कि घर के मुख्य द्वार के जरिए घर में लक्ष्मी का आगमन होता है इसलिए ये स्थान हमेशा साफ-सुथरा रहना चाहिए।

Laxmi Kuber Poojan - धन तेरस को एेसे करें लक्ष्मी कुबेर पूजन, घर में आएगी  सुख-शांति व समृद्धि | Patrika News

सिर्फ कुबेर की पूजा ना करें

धनतेरस पर सिर्फ कुबेर की पूजा न करें। कुबेर के साथ ही मां लक्ष्मी और भगवान धनवंतरी की भी पूजा अर्चना करें।

LIVE TV