Dhantrras 2021: भूलकर भी ना करें ये गलतियां, आ जाएगी धन की समस्या
पूरे देश में मंगलवार को धनतेरस (Dhantrras) का त्योहार मनाया जा रहा है। हिन्दू पंचाग के अनुसार, कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी (Kartik Month Triyodashi) के दिन धनतेरस का त्योहार (Dhanteras Festival 2021) मनाया जाता है। आज के दिन धन की देवी मां लक्ष्मी, कूबेर और धनवंतरी की पूजा की जाती है। हिन्दू धर्म के अनुसार कार्तिक कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी तिथि (13वें दिन) के दिन भगवान धन्वन्तरि का जन्म हुआ था। इस कारण इस तिथि को ‘धनतेरस’ या ‘धनत्रयोदशी’ के नाम से भी जाना जाता है। वहीं, इस दिन नई वस्तुओं को खरीदने से घर में शुभता आती है। ऐसे अगर आप भी इस पर्व का लाभ लेना चाहते हैं तो ये गलतियां भूलकर भी न करें…
घर में रखें कूड़ा-कबाड़ को हटा दें
दिवाली से पहले लोग घर के कोने-कोने की सफाई करते हैं, लेकिन अगर आपके घर में धनतेरस के दिन तक कूड़ा-कबाड़ या खराब सामान पड़ा हुआ है तो इससे घर में नकारात्मक ऊर्जा का विस्तार होगा। ऐसे में आज ही घर में खराब पड़ी चीजों को हटा दें।
मुख्य द्वार पर गंदगी
घर के मुख्य द्वार या मुख्य कक्ष के सामने तो बेकार वस्तुएं बिल्कुल भी ना रखें। साथ ही मुख्य द्वार साफ सफाई रखें। माना जाता है कि घर के मुख्य द्वार के जरिए घर में लक्ष्मी का आगमन होता है इसलिए ये स्थान हमेशा साफ-सुथरा रहना चाहिए।
सिर्फ कुबेर की पूजा ना करें
धनतेरस पर सिर्फ कुबेर की पूजा न करें। कुबेर के साथ ही मां लक्ष्मी और भगवान धनवंतरी की भी पूजा अर्चना करें।