सरदार पटेल जयंती पर ‘Statue of Unity’ पहुंचे अमित शाह, बोले- देश की युवा पीढ़ी को प्रेरणा देते रहेंगे सरदार

भारत के लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल (Sardar Vallabhbhai Patel) की जयंती पर आज पूरे देश में ‘राष्ट्रीय एकता दिवस’ के रूप मनाया जा रहा है। सरदार पटेल की 145 वीं जयंती (Sardar Vallabhbhai Patel Jayanti 2021) पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) आज गुजरात के केवड़िया स्थित ‘Statue of Unity’ पहुंचे हैं, जहां उन्होंने पटेल जी को श्रद्धांजलि अर्पित की।

गृह मंत्री ने कहा कि सरदार पटेल का जीवन सभी को प्रेरणा देता है। इससे पूर्व उन्होंने ट्वीट कर कहा था कि, “सरदार पटेल का जीवन हमें बताता है कि कैसे एक व्यक्ति अपनी दृढ़ इच्छाशक्ति, लौह नेतृत्व और अदम्य राष्ट्रप्रेम से देश के भीतर की सभी विविधताओं को एकता में बदल कर एक अखंड राष्ट्र का स्वरूप दे सकता है। सरदार साहब ने देश के एकीकरण के साथ आजाद भारत की प्रशासनिक नींव रखने का भी काम किया।”

अमित शाह ने कहा, “जब देश में 2014 में सत्ता परिवर्तन हुआ और मोदी जी के नेतृत्व में सरकार बनी तभी 31 अक्टूबर को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाने का फैसला लिया गया था। ये इसलिए किया गया ताकि वर्षों तक आजादी के लिए सरदार पटेल ने जो संघर्ष किया, वो देश की युवा पीढ़ी को प्रेरणा देता रहे।” गौतलब है कि इस अवसर पर गुजरात के केवडिया में स्टैच्यू ऑफ यूनिटी पर परेड का आयोजन किया गया है, जिसमें अमित शाह के साथ-साथ गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल समेत बीजेपी के कई बड़े नेता लेने पहुंचे हैं।

लगातार खबरों से अपडेट रहने के लिए टेलीग्राम पर जुड़ें

LIVE TV