Arunachal Pradesh: पानी के काले होने से कई मछलियों की मौत,अधिकारियों ने जारी की एडवाइजरी

अधिकारियों ने बताया कि नदी का पानी काला हो गया है, जिसके कारण कई मछलियों की मौत हो गई है। पानी के काले होने का कारण टोटल डिजॉल्व्ड सब्सटेंस (टीडीएस) की सामग्री है।

अरुणाचल प्रदेश (Arunachal Pradesh)  की नदी का पानी काला होने से कई मछलियों की मौत हो गई है। प्रदेश की कामेंग जिले की कामेंग नदी (Kameng River)  का पानी अचानक काला हो गया। अधिकारियों ने बताया कि टोटल डिजॉल्व्ड सब्सटेंस (टीडीएस) की सामग्री के वजह से ऐसा हुआ है। जिला मत्स्य पालन अधिकारियों ने इसकी जानकारी शनिवार को दी। आगे कहा कि पानी में टीडीएस की मात्रा काफी  ज्यादा हो गई है, जिसके कारण ऐसा हुआ है, उन्होंने बताया कि इस वजह से मछलियों और अन्य जलीय प्रजातियों को सांस लेन में तकलीफ होती है।

जिला मत्स्य विकास अधिकारी (DFDO) हाली ताजो ने कहा कि पानी में टीडीएस की मात्रा ज्यादा होने से नदी का पानी काला हो गया है, जिसके कारण मछलियों को सांस लेने में काफी दिक्कत होती है। आगे कहा कि पानी में न्यूनतम 299 से 1,198 मिलीग्राम प्रति लीटर तक इसकी मात्रा होती है, लेकिन नदी में इसकी मात्रा लगभग 6,899 मिलीग्राम प्रति लीटर थी, जिसके कारण मछलियों की मौत हुई हैं। इसके साथ ही ताजो ने कहा कि लोग इस सभी मछलियों का सेवन ना करें। लोगों से अपील किया कि इस नदी की मछली ना पकड़े और सेवन ना करें,नहीं तो इससे कई गंभीर बीमारियां हो सकती है।

LIVE TV