फतेहपुर: पीड़ित ने कहा पहले बुरी तरह मारा फिर मकान गिरा दिया
पीड़ित ने कहा कि पहले मारा, फिर मकान ढह दिया। मामले की शिकायत डीएम, एसपी से की है। बताया कि गांव के कुछ लोगों ने हमारे साथ ऐसा किया।
मामला फतेहपुर के सदर कोतवाली क्षेत्र सनगांव का हैं, जहां गांव के एक परिवार को कुछ लोगों ने पहले बुरी तरह पीटा फिर मकान गिरा दिया। पीड़ित परिवार ने डीएम और एसपी से शिकायत की है। पीड़ित ने बताया की उसकी पत्नी को आवास योजना के तहत मकान बनाने के लिए रुपए मिले थे, जिससे वह अपनी पुरानी जगह पर ही मकान बनवा रहा था।
गांव का एक परिवार मकान ना बनाने का विरोध कर रहा था। विरोध कर रहे परिवार ने, मकान निर्माण कार्य रोकने को कहा और धमकी भी दी। पीड़ित ने बताया कि कार्य ना रुकने के बाद कुछ लोग डंडे लेकर आए और सभी को मारने लगे। जिसके बाद मकान को गिरा दिया। पीड़ित ने 112 नंबर पर फोन किया, पुलिस मौके आई और जांच के बाद लौट गई। पुलिस के लौटने के बाद आरोपियों ने गाली-गलौज की और जान से मारने की धमकी दी। वहीं, कोतवाल अनूप सिंह ने बताया कि मामले की जांच जारी है।