
यूएई में खेले जा रहे आईसीसी टी20 विश्व कप टूर्नामेंट (ICC T20 World Cup 2021) में पाकिस्तान के बाद पहला मैच हारने के बाद भारत की स्थति लड़खड़ाते हुए नज़र आने लगी है। भारत को अगला मुक़ाबला न्यूज़ीलैंड (Ind Vs Nz) के साथ खेलना है। ऐसे में ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) का फॉर्म सबसे बड़ा चिंता का विषय बना हुआ है। हालांकि हार्दिक नेट्स में गेंदबाज़ी करते हुए दिखाई दिए हैं लेकिन उनको लय में आने के लिए समय लगेगा। प्लेइंग 11 में उनकी जगह को लेकर भी कई सवाल खड़े हो रहे हैं। इस बीच भारतीय पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) ने भी टीम में कुछ महत्पूर्ण बदलाव करने की सलाह दी है।

सुनील गावस्कर का मानना है कि अगर हार्दिक गेंदबाज़ी करने में असफल हैं और सिर्फ बल्लेबाज़ के तौर पर टीम में बने हुए हैं, तो उनकी जगह किसी बल्लेजबाज़ को मौका मिलना चाहिए। सुनील की राय में अभ्यास मुक़ाबलों में ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ी करके सबको चौंका चुके ईशान किशन (Ishan Kishan) को उनकी जगह मौका मिलना चाहिए। इस बदलाव के आलावा गावस्कर ने एक और बदलाव करने की वकालत की है। सुनील की राय में अनुभवी भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) की जगह शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) को मौका मिलना चाहिए। बता दें कि पाकिस्तान के खिलाफ खेले गए पिछले मुक़ाबले में भुवनेश्वर कुमार खासा महंगे साबित हुए थे।
एक इंटरव्यू के दौरान सुनील ने कहा कि, “अगर हार्दिक गेंदबाजी नहीं करते को न्यूजीलैंड के खिलाफ मैं उनसे पहले प्लेइंग इलेवन में इशान किशन को चुनूंगा। इसके अलावा टीम में भुवनेश्वर कुमार की जगह शार्दुल ठाकुर को लाना चाहूंगा। लेकिन इन दो बदलावों के अलावा अगर आप टीम में और ज्यादा चेंज करते हैं तो सामने वाली टीम को आप अपनी बेचैनी का संदेश देंगे।” गावस्कर ने आगे कहा कि, “बेचैन होने की जरूरत नहीं क्योंकि हमारी टीम अच्छी है। हां, हमने मैच गंवाया है। लेकिन अच्छी टीम से हारे हैं। लेकिन इसका मतलब ये नहीं कि हम आगे बढ़ना छोड़ दें। आगे कोई मैच या टूर्नामेंट जीतने का प्रयास ही ना करें। अगर आप अगले 4 मैच जीतते हैं तो सेमीफाइनल में होंगे और वहां से शायद फाइनल भी खेलते दिखे। इसलिए टीम में ज्यादा बदलाव करने की जरूरत नहीं है।”