पाकिस्तान में फ्रांस राजदूत को हटाने की मांग,लेकिन इमरान कर रहे साथ में काम..
पाकिस्तान में इन दिनों हिंसा भड़की हुई हैं। यहां के लोग फ्रांस के राजदूत को हटाने की मांग कर रहे हैं। इस हिंसा में अभी तक 8 लोगों की मारे जाने की खबर है,जबकि कई लोग गंभीर रुप से घायल है।
पाकिस्तान सरकार ने लोगों को हिंसा ना करने को कहा है। हिंसा ना रुकने की स्थिति में सरकार पंजाब प्रांत में रेंर्जस की घोषणा कर देगी। लोग फ्रांस के राजदूत को पाकिस्तान से निकलने की मांग कर रहे हैं। तो,दूसरी तरफ पाकिस्तान सरकार फ्रांस से निवेश की उम्मीद लगाए हुए है। निवेश के लिए फ्रांस पाकिस्तान में बिजनेस करना चाहता है, जिसके वजह से लोग भड़के हुए हैं। फ्रांस पाकिस्तान के स्पेशल इकॉनोमिक जोन में बिजनेस स्थापित करना चाहता है। फ्रांसीसी कंपनियां पर्यटन के क्षेत्र में बिजनेस करने की इच्छा जता रही है। वहीं, दूसरी तरफ कई फ्रांसीसी कंपनियां पाकिस्तान अधिकृत गिलगित बाल्टिस्तान में रिसॉर्ट खोलने की इच्छा जताई हैं, जिसके लिए पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने गिलगित बाल्टिस्तान के 5 जिलों के दौरे का आयोजन भी किया है। इसी मामले को लेकर पाकिस्तान में हिंसा भड़क उठी है।