Unnao: 10-12 लोग आए और फिल्मी अंदाज में युवक को घर से उठा ले गए
सर्वेंद्र के परिवार वालों ने बताया कि वह करीब 4 साल पहले मोबाइल की SHOP चलाता था। बीते कुछ महीनों से काम अच्छा नहीं चल रहा था, जिसके बाद दुकान को बंद कर दिया। कुछ समय से उसकी तबीयत खराब चल रही थी। सर्वेंद्र को इस घर से उठा लेने पर परिवार में कोहराम मच गया है।
मामला उन्नाव के मोहल्ला सिविल लाइन का है, जहां कुछ लोग रात में एक घर में घुस कर एक युवक को उठा ले गए। मामला एक दम फिल्मी अंदाज में हुआ कार से 10-12 लोग आए और सर्वेंद्र दीक्षित को कार में बैठाकर ले गया। सूत्रों के का कहना है कि लोग लखनऊ ATS की तरफ से थे।
इस मामले में अभी किसी भी अधिकारी ने इसकी पुष्टि नहीं की है। परिवार ने बताया कि इस दौरान घर के सभी मोबाइल को भी साथ ले गए। आगे कहा किसी ने भी किसी को कुछ नहीं बताया सीधे घर में घुसे और सर्वेंद को अपने साथ ले गए। 4 साल पहले मोबाइल की shop चलाता था। सर्वेंद्र को इस तहर से उठाए जाने से परिवार के लोग काफी घबराए हुए है, उन्हें अभी तक ये भी नहीं पता कि सर्वेंद को किसने और क्यों उठाया है।